Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Grid

GRID_STYLE

Hover Effects

TRUE

Breaking News

latest

अप्रैल 15 से फोन में नहीं कर पाएंगे ये काम, आ गया नया आदेश।

अखण्ड भारत दर्पण (ABD) न्यूज : स्मार्टफोन यूजर्स की सेफ्टी के लिए डिपॉर्टमेंट ऑफ टेलिकॉम समय समय पर नए नए अपडेट्स लाता रहता है। ...

अखण्ड भारत दर्पण (ABD) न्यूज : स्मार्टफोन यूजर्स की सेफ्टी के लिए डिपॉर्टमेंट ऑफ टेलिकॉम समय समय पर नए नए अपडेट्स लाता रहता है। डिपॉर्टमेंट ऑफ टेलिकॉम की तरफ से अब स्मार्टफोन को लेकर एक बड़ा कदम उठाया गया है। कंपनी स्मार्टफोन में एक जरूरी सर्विस को बंद रने जा रही है। 
डिपॉर्टमेंट ऑफ टेलिकॉम ने 15 अप्रैल से USSD बेस्ड कॉल फॉरवर्डिंग (USSD Based call forwarding facility) सुविधा को बंद करने का फैसला लिया है। डिपॉर्टमेंट ऑफ टेलिकॉम (DOT) ने कहा कि USSD बेस्ड इस सुविधा को कई तरह के अनुचित कार्यों में पाया गया है जिसकी वजह से इसे बंद करने का फैसला लिया गया है।
डिपॉर्टमेंट ऑफ टेलिकॉम ने इस संबंध में टेलिकॉम कंपनियों को आदेश भेज दिया है और 15 अप्रैल से USSD बेस्ड कॉल फारवर्ड करने की सुविधा को बंद करने के लिए कहा गया है। सरकार ने टेलिकॉम कंपनीयों को कॉल फॉरवर्ड की सुविधा को USSD से हटाकर एक अलग व्यवस्था करने के लिए कहा है। आपको बता दें कि USSD एक ऐसी सर्विस होती है जिसमें एक सीक्रेड कोड के जरिए IMEI नंबर, बैलेंस जानते हैं और साथ ही कॉल फॉरवर्डिंग को एक्टिवेट करते हैं।

No comments