Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Grid

GRID_STYLE

Hover Effects

TRUE

Breaking News

latest

राजस्थान-गुजरात में पकड़ी 230 करोड़ की ड्रग:एनसीबी-एटीएस की जोधपुर, जालोर में रेड; बना रखी थी लैब, मेडिकल कारोबारी समेत 13 पकड़े

 राजस्थान-गुजरात में पकड़ी 230 करोड़ की ड्रग:एनसीबी-एटीएस की जोधपुर, जालोर में रेड; बना रखी थी लैब, मेडिकल कारोबारी समेत 13 पकड़े शकूर खान बारम...

 राजस्थान-गुजरात में पकड़ी 230 करोड़ की ड्रग:एनसीबी-एटीएस की जोधपुर, जालोर में रेड; बना रखी थी लैब, मेडिकल कारोबारी समेत 13 पकड़े


शकूर खान बारमेर नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ऑफ इंडिया (एनसीबी) और गुजरात एटीएस की टीम ने राजस्थान-गुजरात में 230 करोड़ की ड्रग पकड़ी। टीम ने कुल 13 लोगों को गिरफ्तार किया, इनमें 6 राजस्थान के है। कार्रवाई शनिवार सुबह 4 बजे की गई। इस टीम में राजस्थान एसओजी और एनसीबी अधिकारी शामिल रहे।

गुजरात के डीजीपी विकास सहाय ने बताया एटीएस के डीएसपी एसएल चौधरी को करीब दो महीने पहले सूचना मिली थी कि अहमदाबाद निवासी मनोहर लाल और गांधीनगर निवासी कुलदीप सिंह किसी ड्रग को बनाने के लिए रॉ मैटेरियल लाकर लैब में एमडी ड्रग तैयार करते हैं। इस पर एटीएस ने एनसीबी के साथ मिलकर काम करना शुरू किया। आज इतनी बड़ी सफलता मिली।

इससे पहले सुबह जोधपुर के ओसियां से एक युवक के अपहरण की अफवाह फैली थी। ये वही युवक था जिसे NCB ने हिरासत में लिया था।

इससे पहले सुबह जोधपुर के ओसियां से एक युवक के अपहरण की अफवाह फैली थी। ये वही युवक था जिसे NCB ने हिरासत में लिया था।

उन्होंने बताया कि एनसीबी और एटीएस की टीम ने आज जालोर के भीनमाल, जोधपुर के ओसियां और गुजरात के गांधीनगर और अमरेली में रेड डाली। इसके तहत राजस्थान-गुजरात में कुल 13 लोगों को गिरफ्तार किया। इनसे हुई पूछताछ के आधार पर अब गैंग के मुख्य सरगना की तलाश की जा रही है। साथ ही, नशा बनाने वाली 4 हाईटेक लैब का खुलासा किया गया है। जहां से कुल 149 किलो एमडी, 50 किलो एफेड्रिन, 200 लीटर एसिटोन भी बरामद की गई है। इस ड्रग्स की कीमत करीब 230 करोड़ रुपए बताई गई है।

गुजरात के डीजीपी विकास सहाय ने पूरे मामले का शनिवार शाम 7 बजे खुलासा किया।

गुजरात के डीजीपी विकास सहाय ने पूरे मामले का शनिवार शाम 7 बजे खुलासा किया।

जालोर सिरोही से 15 किलो एमडी बरामद

विकास सहाय ने बताया- सबसे पहली रेड राजस्थान के जालोर-सिरोही के पास भीनमाल में हुई। जहां से 15 किलो एमडी और 100 लीटर लिक्विड एमडी मिला है। यहां से अहमदाबाद निवासी मनोहर कृष्णदास, राजस्थान के राजाराम, बजरंगलाल, अहमदाबाद के नरेश, कन्हैयालाल को गिरफ्तार किया।

ये तस्वीर, जोधपुर लैब की है जहां ये आरोपी नशे की खेप तैयार कर रहे थे। इसके अलावा भीनमाल में भी लैब में नशा तैयार हो रहा था।

ये तस्वीर, जोधपुर लैब की है जहां ये आरोपी नशे की खेप तैयार कर रहे थे। इसके अलावा भीनमाल में भी लैब में नशा तैयार हो रहा था।

गुजरात में 17 लीटर लिक्विड एमडी

डीजीपी ने बताया- दूसरी रेड पिपलाज गुजरात में की। यहां से 500 ग्राम एमडी और 17 लीटर लिक्विड एमडी बरामद की। यहां से पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया, जिसमें बनासकांठा निवासी नितेश दवे, वलसाड गुजरात निवासी हरीश सोलंकी, पाली निवासी दीपक सोलंकी और कुलदीप, सिद्धार्थ अग्रवाल निवासी जोधपुर को गिरफ्तार किया गया।


जोधपुर की ओसियां स्थिति लैब से रॉ मटेरियल मिला है। इससे नशे की बड़ी खेप तैयार की जा रही थी।

जोधपुर की ओसियां स्थिति लैब से रॉ मटेरियल मिला है। इससे नशे की बड़ी खेप तैयार की जा रही थी।

जोधपुर में बन रहा था कच्चा माल

सहाय ने बताया- तीसरी रेड ओसियां जोधपुर में हुई। यहां से एमडी नहीं मिली, लेकिन एमडी बनाने का रॉ मैटेरियल बरामद किया गया। यहां से ओसियां जोधपुर निवासी रामप्रताप को गिरफ्तार किया। यह मेडिकल स्टोर संचालक भी है। उन्होंने बताया कि चौथी रेड अमरेली गुजरात में की। जिसमें तिरुपति कैंप इंडस्ट्री में रेड कर 6.30 किलो एमडी और 4 लीटर लिक्विड एमडी बरामद की। यहां से अमरेली निवासी नितिन काबड़िया और किरीट मंडाविया को गिरफ्तार किया।

No comments