IAS - GAUTAM JAIN अखण्ड भारत दर्पण (ABD) न्यूज : जालंधर नगर निगम में स्टाफ की कमी और काम के प्रैशर से जूझ रहे कर्मचारियों को लेकर कमिश्न...
![]() |
IAS - GAUTAM JAIN |
अखण्ड भारत दर्पण (ABD) न्यूज : जालंधर नगर निगम में स्टाफ की कमी और काम के प्रैशर से जूझ रहे कर्मचारियों को लेकर कमिश्नर ने एक और फरमान जारी कर दिया है। तीन दिन पहले वर्कलोड से बेहोश हुआ इंस्पैक्टर अभी तक पूरी तरह से फिट नहीं हुआ कि आज फिर से नया फरमान आ गया।
जानकारी के मुताबिक नगर निगम के कमिश्नर गौतम जैन ने नगर निगम के मुलाजिमों और A क्लास के अफसरों की छुट्टियों को लेकर बड़ा आदेश जारी किया है। कमिश्नर ने कहा है कि ग्रुप ए के अधिकारी बगैर छुट्टी की मंजूरी के शहर नहीं छोड़ सकते हैं। नहीं तो अफसरों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई होगी।
मुलाजिमों पर होगी कार्रवाईइसी तरह नगर निगम के बी, सी और डी ग्रुप के कर्मचारी अपने समर्थ अधिकारियों से छुट्टी की मंजूरी लेकर ही कहीं जा सकते हैं। बिना मंजूरी के छुट्टी पर गए या फिर स्टेशन छोड़ा तो उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई होगी।
आपको बता दें कि नगर निगम में स्टाफ की कमी के चलते मुलाजिमों पर काम का सबसे ज्यादा प्रैशर है। वहीं, चुनाव आचार संहिता के कारण इन मुलाजिमों पर चुनावी कामकाज भी थोपा गया है। जिससे निगम मुलाजिमों की स्थिति बेहद खराब होती जा रही है।
No comments