Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Grid

GRID_STYLE

Hover Effects

TRUE

Breaking News

latest

आनी में 7 से 10 मई तक आयोजित होगा मेला,देवी देवताओं के नजराने में होगी 15 फीसदी बढ़ौतरी।

अखण्ड भारत दर्पण (ABD) न्यूज हिमाचल प्रदेश : आनी, 27 अप्रैल जिला स्तरीय आनी मेला का आयोजन 7 से लेकर 10 मई 2024 तक आयोजित किया जा...

अखण्ड भारत दर्पण (ABD) न्यूज हिमाचल प्रदेश : आनी, 27 अप्रैल जिला स्तरीय आनी मेला का आयोजन 7 से लेकर 10 मई 2024 तक आयोजित किया जाएगा। 7, 8 व 9 मई तक रात्रि सांस्कृतिक संध्याएं होंगी और 10 मई को मेले का समापन होगा। मेले में भाग लेने वाले देवी देवताओं के नजराने में 15 फीसदी तक बढ़ौतरी करने का निर्णय भी लिया गया है। कमेटी की ओर से मेले के आयोजन को लेकर आज आयोजित बैठक में इसका फैसला लिया गया है। आनी की पंचायत समिति हाल में आयोजित बैठक में कमेटी के तमाम सदस्यों सहित विभिन्न विभागाध्यक्ष इस दौरान मौजूद रहे। 
जिला परिषद अध्यक्ष पंकज परमार ने इस दौरान मेले में बेहतर व्यवस्था और आकर्षक बनाने के लिए महत्वपूर्ण सुझाव दिए। उन्होंने कहा कि मेले में स्थानीय व्यापारियों और स्थानीय कलाकारों को प्राथमिकता देने की अपील की। वहीं एसडीएम आनी नरेश वर्मा ने बैठक में आनी मेला 2023 के आय-व्यय का अनुमोदन, मेला शुभारम्भ एंव समापन समारोह के मुख्यतिथि, लक्ष्य निर्धारण एव लक्ष्य प्राप्ति हेतू सभी मेला कमेटी सदस्यों से सहयोग और रसीद बुक आवंटन पर सुझाव और दिशा निर्देश जारी किए। मेले में दैनिक व रात्रि कार्यकमों तथा सम्पूर्ण मेले में अतिरिक्त पुलिस सुरक्षा व्यवस्था और विभिन्न व्यवस्थाओं को लेकर भी उन्होंने निर्देश जारी किए।
बैठक में जिला परिषद अध्यक्ष पंकज परमार, बीडीओ/सहायक आयुक्त (विकास) अमनदीप सिंह, पंचायत समिति अध्यक्षा विजय कंवर, मेला कमेटी के अध्यक्ष एवं प्रधान ग्राम पंचायत आनी लाल सिंह सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे। एसडीएम ने की सभी लोगों से मतदान की अपील एसडीएम नरेश वर्मा ने इस दौरान उपस्थित सभी लोगों से मतदान की अपील की। उन्होंने चुनावी ड्यूटी में तैनात अधिकारी और कर्मचारियों को निर्देश देते हुए कहा कि आम जनता को मतदान के लिए प्रोत्साहित करें। 85 वर्ष से अधिक आयु के मतदाता और शारीरिक रूप से अक्षम लोगों को पोस्टल बैलेट से मतदान की सुविधा धर द्वार पर उपलब्ध रहेगी। इसके लिए मोबाईल टीम का गठन चुनाव आयोग द्वारा किया गया है। उन्होंने मेले के आयोजन के दौरान चुनाव आचार संहिता का पूर्ण रूप से पालन सुनिश्चित करने के लिए मेला कमेटी को दिशा निर्देश जारी किए। उन्होंने कहा कि चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन करने को चुनाव आयोग गंभीरता से निपटेगा।


No comments