अखण्ड भारत दर्पण (ABD) न्यूज हरियाणा : हरियाणा में बच्चों से भरी प्राइवेट स्कूल की तेज रफ्तार बस पेड़ से टकराने के बाद पलट गई। हादसे में 6 बच्चों की मौत हो गई, जबकि 22 बच्चे घायल हुए हैं। जिनमें 2 बच्चों की हालत गंभीर है। घायलों को तुरंत निजी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। सूचना मिलने के बाद पुलिस और प्रशासन के आला अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंच चुके हैं। जानकारी के मुताबिक़ महेंद्रगढ़ के कस्बा कनीना में स्थित जीएल पब्लिक स्कूल (GLPS) ईद पर छुट्टी के बाद भी खुला था।
आज सुबह (गुरुवार) बस करीब 35 बच्चों को लेकर स्कूल जा रही थी। इस बीच गांव उन्हानी के पास हादसा हो गया। इस दौरान जोरदार धमाका हुआ और चीख-पुकार मच गई। 5 बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 1 ने अस्पताल में दम तोडा। शिक्षा मंत्री सीमा त्रिखा ने बताया कि एक और बच्चे की मौत की सूचना मिली है।
0 Comments