Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Grid

GRID_STYLE

Hover Effects

TRUE

Breaking News

latest

बालोतरा जिला पुलिस द्वारा अवैध शराब, बियर शिफ्टिंग के विरूद्ध कार्यवाही, 72 कार्टुन अवैध शराब सहित वाहन किया जब्त, मुलजिम गिरफ्तार

बालोतरा:ABD NEWS राजस्थान राज्य ब्यूरो (असरफ मारोठी) बालोतरा जिला पुलिस की अवैध रूप से शराब शिफ्टिंग के विरूद्ध बड़ी कार्यवाही। 72 कार्टून व...

बालोतरा:ABD NEWS राजस्थान राज्य ब्यूरो (असरफ मारोठी) बालोतरा जिला पुलिस की अवैध रूप से शराब शिफ्टिंग के विरूद्ध बड़ी कार्यवाही।
72 कार्टून विभिन्न ब्रांडों की शराब व बीयर अनुमानित कीमत 01.60 लाख रूपये को अवैधानिक रूप से शिफ्टिंग करते की बरामद, परिवहन में प्रयुक्त बोलेरो कैंपर वाहन अनुमानित कीमत 07 लाख को जब्त कर पुलिस ने एक मुलजिम देवाराम को किया गिरफ्तार।
बालोतरा जिला पुलिस अधीक्षक कुंदन कंवरिया ने बताया कि आगामी लोकसभा चुनाव के मध्यनजर देशभर में लागू आदर्श आचार संहिता की पालना सुनिश्चित करवाने तथा जिला बालोतरा में अवैध मादक प्रदार्थ व अवैध शराब तस्करी के विरूद्ध जारी पुलिस अभियान के तहत बालोतरा जिला अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र कुमार यादव व दशरथ सिंह वृताधिकारी, वृत पचपदरा के निकट सुपरवीजन में पचपदरा थानाधिकारी अमराराम नि०पु० पुलिस थाना पचपदरा के नेतृत्व में गठित विशेष पुलिस टीम ने अवैध रूप से शराब शिफ्टिंग के विरुद्ध की प्रभावी कार्यवाही।
पचपदरा पुलिस ने विभिन्न ब्रांडों की शराब व बीयर अनुमानित कीमत 01.60 लाख रूपये की कुल 72 कार्टुन तथा परिवहन में प्रयुक्त बोलेरो कैंपर वाहन अनुमानित कीमत 07 लाख को जब्त कर पुलिस द्वारा एक मुलजिम देवाराम को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की गई।
कार्यवाही पुलिसः-
पुलिस थाना पचपदरा टीम द्वारा अवैध रूप से शराब शिफ्टिंग के संबंध में जरिये मुखबीर मिली इत्तलानुसार पचपदरा गोपड़ी सड़क पर स्थित सरकारी शराब की दुकान में से अवैध तरीके से देर रात्रि के समय शराब तथा बियर को निकालकर अन्य सरकारी शराब की दुकान में शराब व बियर शिफ्टिंग के विरूद्व प्रभावी कार्यवाही करते हुए विभिन्न ब्रॉडों की शराब व बीयर अनुमानित कीमत 01.60 लाख रूपये की कुल 72 कार्टुन बरामद कर एक मुलजिम को गिरफ्तार किया जाकर अवैध रूप से शराब व बीयर शिफ्टिंग में प्रयुक्त वाहन बोलेरो कैंपर नम्बर जीजे 04 एटी 9038 अनुमानित कीमत 07.00 लाख को जब्त किया गया। मुलजिमान ठेके में लगाए हुए सीसीटीवी कैमरों के डीवीआर को भी साथ ले जा रहे थे, जिसको वास्ते वजह सबुत जब्त किया गया, गिरफ्तारसुदा मुलजिम से अवैध रूप से शराब व बीयर शिफ्टिंग तथा डीवीआर के संबंध में विस्तृत अन्वेषण /पुछताछ जारी है। मुलजिम देवाराम पुत्र श्री हीराराम जाति जाट (हुड्डा) उम्र 31 साल पेशा व्यापार निवासी खानू का तला, बीजराड़, पुलिस थाना बीजराड, जिला बाडमेर से पुलिस गहनता से पुछताछ कर रही है। 

No comments