Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Grid

GRID_STYLE

Hover Effects

TRUE

Breaking News

latest

नेस्ले कम्पनी की बस और टिप्पर में हुई जोरदार भिडंत, टिप्पर चालक की मौत व बस चालक सहायक घायल,मामला दर्ज।

ऊना/अंकुश शर्मा: जिला ऊना के अंतर्गत मैहतपुर के साथ लगते गांव रायपुर में नेस्ले कंपनी की बस और टिप्पर में हुई आपसी टक्कर।पुलिस स...

ऊना/अंकुश शर्मा:जिला ऊना के अंतर्गत मैहतपुर के साथ लगते गांव रायपुर में नेस्ले कंपनी की बस और टिप्पर में हुई आपसी टक्कर।पुलिस सहायक पुलिस अधीक्षक संजीव भाटिया ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया है कि दोपहर करीब 1:35 मिनट पर नेस्ले कम्पनी की बस (HP02SA0422) अपनी कम्पनी के कर्मचारियों को लेकर मैहतपुर से टाहलीवाल की तरफ जा रही थी।बस में करीब 20 कर्मचारी बैठे हुए थे तभी अचानक रायपुर वाडे के पास सन्तोषगढ की तरफ से एक टिप्पर (गाड़ी संख्या) (HP20G231) मिट्टी से भरा हुआ था। मैहतपुर की तरफ तेज रफ्तारी व लापरवाही से आया और गलत दिशा में जाकर नेस्ले कंपनी की बस को टक्कर मार दी। इस हादसे में टिप्पर चालक गंभीर रूप से घायल हो गया था। जिसे उपचार के लिए क्षेत्रीय हॉस्पिटल ऊना में लाया गया,जिसकी उपचार दौरान मौत हो गई। टिप्पर चालक की पहचान 32 वर्षीय हरदीप पुत्र वलवीर सिंह निवासी गांव अप्पर देहलां तह0 व जिला ऊना(हि0 प्र0) के रूप में हुई है। पुलिस ने टिप्पर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।

No comments