Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Grid

GRID_STYLE

Hover Effects

TRUE

Breaking News

latest

सारण सीट से आरजेडी प्रत्याशी रोहिणी आचार्य का चुनावी शंखनाद,इससे पहले उन्होने बाबा हरिहरनाथ का लिया आशीर्वाद।

अखण्ड भारत दर्पण (ABD) न्यूज पंजाब/बिहार : आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य अपने संसदीय क्षेत्र सारण में च...

अखण्ड भारत दर्पण (ABD) न्यूज पंजाब/बिहार : आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य अपने संसदीय क्षेत्र सारण में चुनाव प्रचार का शंखनाद करेंगी। सारण में रोहिणी का मेगा रोड शो निकलेगा और फिर जनसंपर्क अभियान का आगाज होगा। सोनपुर से नया गांव, दिघवारा से गरखा तक रोड शो होगा, फिर शक्तिपीठ आमी मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगी। इससे पहले कल पिता लालू यादव और राबड़ी देवी के साथ बाबा हरिहरनाथ का आशीर्वाद लिया था। आपको बता दें सारण से रोहिणी आचार्य आरजेडी प्रत्याशी हैं। इस सीट पर रोहिणी की टक्कर बीजेपी प्रत्याशी राजीव प्रताप रूडी से है।

बीजेपी पर निशाना साधते हुए रोहिणी आचार्य ने कहा कि सिंगापुर से अकेले ही उनके नाक में दम किया था और अब तो मैं सारण में हूं और यहां की जनता का पूरा समर्थन मेरे साथ है। रोहिणी आचार्य ने दावा किया कि बिहार में लोकसभा की सभी 40 सीटों पर महागठबंधन की जीत होगी। इससे पहले भी ट्वीट के जरिए रोहिणी कई बार बिहार की एनडीए सरकार और बीजेपी पर तीखा हमला बोलती आई हैं। रोहिणी आचार्य ने सारण में अपने चुनावी कैंपेन का रूट मैप भी जारी कर दिया है। जिसके तहत अभियान का आगाज जेपी सेतु से शुरू होगा, फिर रसूलपुर, नयागांव, शेखटोला, बस्तीजलाल, मानुपुर होते हुए आमी मंदिर में पूजा अर्चना के साथ संपन्न होगा। आपको बता दें पटना में जन विश्वास महारैली में रोहिणी आचार्य ने पहली बार सियासी मचंच साझा किया था। जिसके बाद से उनके राजनीति में एंट्री की अटकलें तेज हो गई थी। और अब अपने पिता लालू प्रसाद यादव की पार्टी आरजेडी से उन्हें टिकट भी मिल गया है।

No comments