Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Grid

GRID_STYLE

Hover Effects

TRUE

Breaking News

latest

बालोतरा पुलिस ने होटल की आड़ में केमिकल परिवहन के दौरान टैंकर से कैमिकल की चोरी करते दो मुलजिमों को किया गिरफ्तार

ABD NEWS बालोतरा: राजस्थान राज्य ब्यूरो (असरफ मारोठी)  बालोतरा जिला पुलिस की अवैध रूप से केमिकल चोरी की वारदात का पर्दाफाश कर वाहन चालक व हो...

ABD NEWS बालोतरा: राजस्थान राज्य ब्यूरो (असरफ मारोठी) बालोतरा जिला पुलिस की अवैध रूप से केमिकल चोरी की वारदात का पर्दाफाश कर वाहन चालक व होटल कार्मिक की मिलीभगत से टेंकर में भरे कैमिकल को परिवहन के दौरान अवैध रूप से होटल की आड़ में टेंकर से कैमिकल चोरी करते दो मुलजिमों को किया गिरफ्तार।
पुलिस ने परिवहन के दौरान टेंकर से चोरी कर कैमिकल से भरें 02 ड्रम मय चोरी का कैमिकल वजन 418 किलोग्राम सहित 13 खाली ड्रमों को किया बरामद। पुलिस कार्रवाई के दौरान कैमिकल चोरी में प्रयुक्त वाहन टेंकर नम्बर आरजे 04 जीसी 4739 मय बिल्टी अनुसार कैमिकल 29580 किलोग्राम अनुमानित किमत 30 लाख रूपयें तथा पुलिस ने अनुमानित 5 लाख रूपये किमतन वाहन अल्टों कार नम्बर आरजे 04 सीए 1510 को किया जब्त, बालोतरा जिला पुलिस अधीक्षक कुंदन कंवरिया द्वारा जिलेभर में अवैध गतिविधियों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित करवाने हेतू बालोतरा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र कुमार यादव व पचपदरा वृताधिकारी दशरथ सिंह वृत पचपदरा के निकट सुपरवीजन में नि०पु० अमराराम थानाधिकारी पुलिस थाना पचपदरा के नेतृत्व में थाना स्तर पर पुलिस टीम गठित कर अवैध गतिविधियों पर निगरानी रखते हुए सरहद भांडियावास में जगदम्बा होटल की आड़ में कैमिकल परिवहन के दौरान कैमिकल से भरे वाहनों में से कैमिकल चोरी कर अवैध रूप से कैमिकल खरीद फरोख्त के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए चोरी किया गया कैमिकल को किया बरामद, पुलिस ने कैमिकल चोरी में प्रयुक्त वाहनों तथा कैमिकल चोरी करने की सामग्री जब्त कर दो मुलजिमानों को किया गिरफ्तार। कार्यवाही पुलिसः-
पुलिस थाना पचपदरा द्वारा रात्रिकालिन गश्त के दौरान  दशरथसिह आरपीएस वृताधिकारी वृत पचपदरा जिला बालोतरा द्वारा सुचना देने पर पर उनि. दुर्गाराम पुलिस थाना पचपदरा ने मय जाब्ता के साथ अवैध गतिविधियों पर निगरानी रखते हुए सरहद भांडियावास में जगदम्बा होटल की आड़ में कैमिकल चोरी कर अवैध रूप से कैमिकल खरीद फरोख्त के विरूद्ध  की प्रभावी कार्यवाही, कैमिकल परिवहन के दौरान कैमिकल से भरे टेंकर में से अवैध रूप से कैमिकल चोरी करने में प्रयुक्त सामग्री, कैमिकल चोरी में प्रयुक्त वाहन टैंकर नम्बर आरजे 04 जीसी 4739 मय बिल्टी अनुसार कैमिकल 29580 किलोग्राम अनुमानित किमत 30 लाख रूपयें तथा वाहन अल्टों कार नम्बर आरजे 04 सीए 1510 जिसका अनुमानित किमत 05 लाख रूपयें, कैमिकल से भरे टेंकर से कैमिकल चोरी कर भरे 02 ड्रम मय चोरी का कैमिकल वजन 418 किलोग्राम सहित 13 खाली ड्रम को किया जब्त, दो मुलजिमान हिन्दुसिह व सांवलाराम को पुलिस ने किया गिरफ्तार,  गिरफ्तारसुदा मुलजिमानों से अवैध रूप से कैमिकल खरीद फरोख्त व चोरी करने के संबंध में विस्तृत अन्वेषण पुलिस पुछताछ जारी है।

No comments