Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Grid

GRID_STYLE

Hover Effects

TRUE

Breaking News

latest

तीन साल की मासूम बच्ची को हरिद्वार पुलिस ने किया सकुशल बरामद, बच्ची को परिजनों के सुपुर्द किया, अपहरणकर्ता दबोचा,भेजा जेल भीख मांगने व मंगवाने के लिए किया था मासूम बच्ची का अपहरण।

अखण्ड भारत दर्पण (ABD) न्यूज पंजाब/हरिद्वार : कुछ दिन पूर्व उत्तर प्रदेश निवासी महेंद्र द्वारा बेटे के मुंडन के दौरान उसकी 03 वर...

अखण्ड भारत दर्पण (ABD) न्यूज पंजाब/हरिद्वार : कुछ दिन पूर्व उत्तर प्रदेश निवासी महेंद्र द्वारा बेटे के मुंडन के दौरान उसकी 03 वर्षीय बेटी के कहीं गुम हो जाने पर कोतवाली नगर पर मु०अ०सं० 249/24 धारा 363 आईपीसी दर्ज किया गया था। इतनी छोटी बच्ची के अचानक कहीं गुम हो जाने पर परिजन समेत सभी बड़े परेशान हो गए इसी दौरान ढूंढखोजी/फुटेज चेक करने पर बैग टांगे एक अधेड़ उम्र का व्यक्ति बच्ची को अपने कंधे पर बैठाकर ले जाता हुआ दिखाई दिया।
घटना की गम्भीरता को देखते हुये एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल द्वारा बच्ची की सकुशल बरामदगी हेतु तत्काल अलग-अलग पुलिस टीमें गठित कर मॉनिटरिंग का जिम्मा खुद अपने हाथों में लिया। उक्त संदिग्ध की पहचान के लिए दिन रात धरातल पर प्रयास करने के साथ ही हरिद्वार पुलिस द्वारा अपने सोशल मीडिया पेज के माध्यम से भी आमजन से सहयोग मांगा गया।
हरिद्वार पुलिस द्वारा लगातार की जा रही मेहनत व मुखबिर के सहयोग से उक्त मामले में कामयाबी हासिल करते हुए संदिग्ध आरोपी सुरेंद्र सिंह को रुड़की तहसील गेट के पास से दबोचते हुए अपहृत बच्ची को सकुशल बरामद कर उसके परिजनों के सुपुर्द किया गया।

नाम पता अभियुक्त-- सुरेन्द्र सिंह पुत्र वलीद निवासी ग्राम हाथी करौंदा थाना बाबरी जिला शामली उत्तर प्रदेश।अभियुक्त ने पूछताछ में बताया कि "बच्चों को देखकर लोग भीख आसानी से दे देते हैं इसलिए मैंने बच्ची का अपहरण भीख मांगने/मंगवाने के लिए किया"


No comments