अखंड भारत दर्पण (ABD) न्यूज पंजाब/अमृतसर : अमृतसर ग्रामीण पुलिस (थाना अजनाला) द्वारा एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए,वार्ड नंबर 14 ...
अखंड भारत दर्पण (ABD) न्यूज पंजाब/अमृतसर : अमृतसर ग्रामीण पुलिस (थाना अजनाला) द्वारा एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए,वार्ड नंबर 14 अजनाला में डकैती करने वाले चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।अमृतसर ग्रामीण पुलिस (थाना अजनाला) द्वारा गिरफ्तार किए गए इन चार आरोपियों से एक खिलौना पिस्तौल और 11,70,000/- रुपये बरामद किए गए हैं।
No comments