विधायक विधान उपाध्याय। अखण्ड भारत दर्पण (ABD) न्यूज पश्चिम बंगाल (प्रहलाद प्रसाद उर्फ पारो शैवलिनी की रिपोर्ट) :...
विधायक विधान उपाध्याय।
अखण्ड भारत दर्पण (ABD) न्यूज पश्चिम बंगाल (प्रहलाद प्रसाद उर्फ पारो शैवलिनी की रिपोर्ट) : पश्चिम बर्धमान के चित्तरंजन रेल नगरी में रविवार की देर शाम सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि बाराबनी के विधायक सह आसनसोल म्युनिसिपल कारपोरेसन के मेयर विधान उपाध्याय ने शिरकत की। चित्तरंजन रेल कारखाना सीपीओ अमिताभ घोष भी उपस्थित रहे। मौके पर विधायक ने कहा कि बाबासाहेब ने मूलतः शिक्षा, एकता और संघर्ष को जीवन का ध्येय बताया। जिसने भी अपनी जिंदगी में इन तीनों को अपनाया उसने समाज को एक नयी दिशा दी है।
विधायक विधान उपाध्याय ने कहा कि आज जब हमारे देश का संविधान और लोकतंत्र दोनों पर खतरा मंडरा रहा है। इस खतरे से हमसब को मिलकर निपटना होगा। आल इंडिया एससी/एसटी एम्पलाइज एसोसिएशन के तत्वावधान में सफलतापूर्वक सांस्कृतिक कार्यक्रम को अंजाम दिया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में एसोसिएशन के एससी बमबो, प्रभु दास, प्रफुल्ल साहा, राजेश बाल्मीकि आदि की भूमिका सराहनीय रही।
No comments