Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Grid

GRID_STYLE

Hover Effects

TRUE

Breaking News

latest

मंडी बल्ह में ऐसी आएगी आंधी की उड जाएंगे बल्ह विधायक इंदर सिंह गाँधी: एन के पंडित प्रवक्ता मण्डी सदर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी।

अखण्ड भारत दर्पण (ABD) न्यूज हिमाचल प्रदेश : विक्रमादित्य है कांग्रेस के ब्रह्मास्त्र मंडी बल्ह में ऐसी आएगी आंधी की उड जाएंगे ...

अखण्ड भारत दर्पण (ABD) न्यूज हिमाचल प्रदेश : विक्रमादित्य है कांग्रेस के ब्रह्मास्त्र मंडी बल्ह में ऐसी आएगी आंधी की उड जाएंगे बल्ह विधायक इंदर सिंह गाँधी अपने राजनीतिक भविष्य की चिंता करें बल्ह विधायक इंद्र सिंह गाँधी। मण्डी सदर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के तेज तर्रार ब्रांड फायर प्रवक्ता एन के पंडित ने बल्ह के विधायक इंद्र सिंह गाँधी को एक चला हुआ कारतूस बताया है उन्होंने बल्ह के विधायक को सलाह देते हुए कहा कि वो अपने राजनीतिक भविष्य की चिंता करें। आज जिला मुख्यालय में कांग्रेसी नेता एन के पंडित ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि कांग्रेस प्रत्याशी विक्रमादित्य एक तूफ़ान है जिस से भाजपा के तम्बू इस राजनीतिक आंधी में उड़ जायेंगे ! उन्होंने कहा कि बल्ह विधानसभा से ऐसी आएँगी आंधी कि उड़ जायेंगे बल्ह के इंद्र सिंह गाँधी। मण्डी के विश्वकर्मा मंदिर में लोकनिर्माण मन्त्री विक्रमादित्य के पक्ष में भारी जनसभा को सम्बोधित करते हुए मण्डी सदर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता बीजेपी प्रत्याशी कंगना रनौत पर खूब बरसे और बोले की अगर फ्लॉप अभिनेत्री कंगना रनौत को अगर अपनी इज्जत चाहिए तो दूसरों की भी इज्जत करनी पड़ेगी ! एन के पंडित ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि ये जय राम को निर्णय करना है कि वो नेता विपक्ष बनना चाहते है या कंगना के प्रवक्ता आजकल मण्डी की जनता ये कहती हुए सुनाई दे रही है की जय राम ठाकुर नेता प्रतिपक्ष कम और फ्लॉप अभिनेत्री कंगना रनौत के प्रवक्ता ज्यादा लगते हैं। सदर कांग्रेस प्रवक्ता एन के पंडित ने बल्ह के विधायक इंद्र सिंह गाँधी को सलाह देते हुए कहा कि वो अपना कद देखकर बयानबाजी करें तो अच्छा रहेगा। उन्होंने बल्ह विधायक कि कम भीड़ और बाहर से लोग लाने वाले व्यान पर चुटकी लेते हुए कहा कि वो अपने चश्मे का नंबर जरूर चैक करवाएं पंडित यही नहीं रुके आज उन्होंने विश्वकर्मा मंदिर में एक भारी जनसमूह में बोलते हुए कहा कि बीजेपी प्रत्याशी कंगना रनौत भी किसी अच्छे डॉक्टर से अपना इलाज करवाएं क्योंकि ये बड़बोली फ्लॉप अभिनेत्री भी अपना मानसिक संतुलन खो चुकी है लोकनिर्माण मन्त्री विक्रमादित्य एक शिमला ग्रामीण के युवा विधायक ही नहीं कांग्रेस के ब्रम्हास्त्र भी है क्योंकि कांग्रेस पार्टी ने युवा विधायक को चुनावी जंग में मण्डी से उतारकर मास्टर स्ट्रोक खेला है।

No comments