Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Grid

GRID_STYLE

Hover Effects

TRUE

Breaking News

latest

बालोतरा जिला पुलिस ने दस वर्षों से फरार स्थाई वारंटी को किया गिरफ्तार, एक अन्य गिरफ्तारी वारंटी गिरफ्तार

बालोतरा:ABD NEWS राजस्थान राज्य ब्यूरो (असरफ मारोठी)  दस वर्ष से फरार स्थाई वारंटी को बालोतरा पुलिस ने किया गिरफ्तार, एक अन्य गिरफ्तारी वारं...

बालोतरा:ABD NEWS राजस्थान राज्य ब्यूरो (असरफ मारोठी) दस वर्ष से फरार स्थाई वारंटी को बालोतरा पुलिस ने किया गिरफ्तार, एक अन्य गिरफ्तारी वारंटी को भी किया गिरफ्तार।
बाड़मेर जिला पुलिस अधीक्षक कुंदन कंवरिया ने बताया कि कस्बा बालोतरा में लोकसभा चुनाव 2024 को मध्य नजर रखते हुए थाना हाजा के पीओ, मफरुर, स्थाई वारटी, गिरफ्तारी वांरटी व ईनामी वारंटियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे धरपकड अभियान को लेकर जारी दिशा-निर्देश के मध्यनजर बालोतरा  अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र कुमार यादव एवं सुश्री मनीषा गुर्जर आरपीएस, वृत्ताधिकारी वृत बालोतरा के निकटतम सुपरविजन में निपु थानाधिकारी ओमप्रकाश पुलिस थाना बालोतरा के निर्देशन में कांस्टेबल जगदीश प्रसाद,  महेन्द्रसिंह द्वारा लम्बे समय से फरार स्थाई वांरटी व गिरफ्तारी वारंटी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की, कस्बा बालोतरा में लोक सभा चुनाव 2024 के मध्य नज़र थाना हाजा के पीओ, मफरुर, स्थाई वारंटी, गिरफ्तारी वारंटी, ईनामी वारंटियों की गिरफ्तारी हेतु धरकपड़ अभियान के तहत गठित पुलिस टीम द्वारा दिनांक 08.03.2024 को स्थाई वारंट, प्रकरण संख्या 68/2014 में दस वर्ष से फरार स्थाई वारण्टी गुलाबचंद व धारा 138 एनआईएक्ट में गिरफ्तारी वारंटी शकुर खा को कस्बा बालोतरा से गिरफ्तार करने में पुलिस को सफलता प्राप्त हुई।

गिरफ्तार मुलजिमान -

1. गुलाब चन्द पुत्र गोरधन जाति खटीक निवासी धान मण्डी के पीछे वार्ड सं 24 बालोतरा (स्थाई वारंटी)

(गिरफतारी वारंटी)

2. शकुर खा पुत्र जमाल खा जाति घोसी मुसलमान निवासी मुगडा रोड कृर्षि मण्डी बालोतरा

पुलिस टीम

> श्री जगदीश कुमार कानि 1309 पुलिस थाना बालोतरा, > श्री महेन्द्र कुमार कानि 1295 पुलिस थाना बालोतरा।

No comments