Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Grid

GRID_STYLE

Hover Effects

TRUE

Breaking News

latest

हरिद्वार पुलिस ने हासिल की एक बड़ी सफलता, एस टी एफ (S.T.F.) उत्तराखंड के साथ जुगलबंदी कर दबोचे कैश लूट में फरार चल रहे 10000/10000 के दो ईनामी बदमाश।

अखण्ड भारत दर्पण (ABD) न्यूज उत्तराखंड : फरवरी माह में धनोरी निवासी युवक की मोटरसाइकिल गिराकर डेढ़ लाख रुपए से भरा बैग छीनने संब...

अखण्ड भारत दर्पण (ABD) न्यूज उत्तराखंड : फरवरी माह में धनोरी निवासी युवक की मोटरसाइकिल गिराकर डेढ़ लाख रुपए से भरा बैग छीनने संबंधित प्रकरण में हरिद्वार की थाना सिड़कुल पुलिस ने एसटीएफ (S.T.F.) उत्तराखंड के सहयोग से लगातार फरार चल रहे दस-दस हजार रुपए के दो बदमाशों अरुण उर्फ राजा को लक्सर बाजार से तथा अंकित को रजापुर कलालहटी फतेहपुर से दबोचने में सफलता हासिल की गई है। दोनों आरोपियों की निशादेही पर 25000/25000 रुपए नगदी बरामद की गई है।
पकड़े गए ईनामी आरोपियों का विवरण- 1) अंकित पुत्र यशपाल निवासी रजापुर कलालहटी थाना फतेहपुर, सहारनपुर उत्तर प्रदेश।
 2) राजा अरुण उर्फ राजा पुत्र पहल सिंह निवासी फतेहपुर जुनार लक्सर हरिद्वार।

No comments