बाड़मेर:ABD NEWS राजस्थान राज्य ब्यूरो (असरफ मारोठी) बाड़मेर जिला ग्रामीण पुलिस थाना टीम की बड़ी कार्यवाही, मुलजिम उतमाराम जाट निवासी डूडीय...
बाड़मेर:ABD NEWS राजस्थान राज्य ब्यूरो (असरफ मारोठी) बाड़मेर जिला ग्रामीण पुलिस थाना टीम की बड़ी कार्यवाही, मुलजिम उतमाराम जाट निवासी डूडीयो की ढाणी चक धोलका जालीपा के कब्जा से 10 किलो 500 ग्राम अवैध डोडा पोस्त किया, मुलजिम गिरफ्तार।
बाड़मेर ग्रामीण पुलिस की बड़ी कार्यवाही, 10 किलो 500 ग्राम अवैध डोडा पोस्त बरामद, एक मुलजिम गिरफ्तारबाड़मेर जिला पुलिस अधीक्षक नरेन्द्र सिंह मीना ने बताया कि नशाखोरी पर प्रभावी नियन्त्रण एवं उन्मुलन हेतु पुलिस मुख्यालय व महानिरीक्षक पुलिस, जोधपुर रेंज, जोधपुर के निर्देशानुसार अवैध मादक पदार्थो की तस्ककरी के विरूद्ध कार्यवाही एवं अपराधियो की दस्तयाबी हेतु चलाया जा रहा विशेष अभियान के दौरान प्रभावी कार्यवाही करने हेतु जारी निर्देशानुसार बाड़मेर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जसाराम बोस व नाजिम अली खान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, त्वरित अनुसंधान सैल, अभियान नोडल अधिकारी के निर्देशन मे रमेश कुमार शर्मा वृताधिकारी बाड़मेर के सुपरविजन में दिनेश लखावत नि.पु. थानाधिकारी पुलिस थाना ग्रामीण मय टीम द्वारा मुलजिम उतमाराम जाट के कब्जा से 10 किलो 500 ग्राम अवैध डोडा पोस्त बरामद करने मे सफलता हासिल की गई।
कार्यवाही पुलिस :- अवैध मादक पदार्थो की रोकथाम व वांछित अपराधियो की दस्तयाबी हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के दौरान थानाधिकारी पुलिस थाना ग्रामीण बाड़मेर दिनेश लखावत ने मय पुलिस जाब्ता के साथ मुखबीर से प्राप्त सूचना पर की कार्यवाही, आरोपी उतमाराम पुत्र खींयाराम जाति जाट उम्र 29 साल निवासी डूडीयो की ढाणी चक धोलका जालीपा के कब्जा से 10 किलो 500 ग्राम अवैध डोडा पोस्त किया बरामद, आरोपी उतमाराम को किया गिरफ्तार इस सम्बन्ध में मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना ग्रामीण बाड़मेर में प्रकरण संख्या 88/2024 धारा 8/15, 25 एनडीपीएस एक्ट में दर्ज कर अग्रीम अनुसंधान व मुलजिम से पूछताछ की जा रही है।
No comments