अखण्ड भारत दर्पण (ABD) न्यूज पंजाब/तरनतारन : तरनतारन पुलिस ने बीएसएफ के साथ एक संयुक्त अभियान में सीमा पार मादक पदार्थ नेटवर्क क...
अखण्ड भारत दर्पण (ABD) न्यूज पंजाब/तरनतारन : तरनतारन पुलिस ने बीएसएफ के साथ एक संयुक्त अभियान में सीमा पार मादक पदार्थ नेटवर्क को बड़ा झटका देते हुए एक आरोपी को गिरफ्तारी किया गया है। तरनतारन पुलिस ने बीएसएफ के साथ संयुक्त अभियान में गिरफ्तार किए गए इस आरोपी के कब्जे से 3.124 किलोग्राम हेरोइन, 01 पिस्तौल, 05 मैगजीन, 111 राउंड, 02 तराजू और 03 लाख रुपए की ड्रग मनी जब्त की गई है।
No comments