Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Grid

GRID_STYLE

Hover Effects

TRUE

Breaking News

latest

पचपदरा पुलिस ने 12 माह से फरार नाबालिग भगवैया को दस्तयाब कर बाल अत्याचार प्रकरण में वांछित आरोपी जीतू को किया गिरफ्तार।

बालोतरा:ABD NEWS राजस्थान राज्य ब्यूरो (असरफ मारोठी) जिला अंतर्गत पचपदरा पुलिस ने बहला फुसलाकर नाबालिग को भगाकर ले जाने वगैरा प्रकरण में ना...

बालोतरा:ABD NEWS राजस्थान राज्य ब्यूरो (असरफ मारोठी) जिला अंतर्गत पचपदरा पुलिस ने बहला फुसलाकर नाबालिग को भगाकर ले जाने वगैरा प्रकरण में नाबालिग को किया दस्तयाब 1 साल से फरार आरोपी जीतू उर्फ जितेन्द्र गिरफ्तार ।
बालोतरा जिला पुलिस अधीक्षक कुंदन कंवरिया ने  बताया कि जिले में वांछित आरोपियों की धरपकड़ हेतु चलाया जा रहा विशेष अभियान के तहत जारी दिशा निर्देषानुसार धर्मेंद्र कुमार यादव, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बालोतरा व दशरथसिंह आरपीएस, वृताधिकारी, वृत पचपदरा के निकटतम सुपरवीजन में अमराराम नि0पु0 थानाधिकारी पुलिस थाना पचपदरा के नेतृत्व में 12 माह से फरार भगवैया को दस्तयाब कर मुलजिम जीतू उर्फ जितेन्द्र को किया गिरफ्तार।
कार्यवाही पुलिसः- दिनांक 19 जून 2023 को पुलिस थाना पचपदरा पर उपस्थित होकर प्रार्थी ने रिपोर्ट पेश कर बताया कि मैं सपरिवार सहित अपने खेत में बनी ढाणी में निवास करता हूँ। दिनांक 18 जून 2023 को रात्रि में मेरे परिवार के सभी सदस्य खाना खाकर सो रहे थे कि सुबह करीब 6ः00 बजे मैं उठा तो मेरी नाबालिग पुत्री घर पर नहीं थी एवं रहवासीय कमरे के अन्दर जाकर देखा तो लोहे की पेटी का ताला टूटा हुआ मिला उसमें रखे मेरी पत्नी का सोने का तेडीया वजनी 02 तोला, चांदी के गहने वजन करीब 100 तोला, रोकड़ पैतीस हजार रूपये पेटी में नहीं थे, जिसका इधर-उधर पता किया तो पता चला कि जितेन्द्र ने मेरी नाबालिग पुत्री को बहला-फुसलाकर शादी करने की नियत से भगा कर ले गया तथा गहने व रोकड़ रूपयों को भी चुराकर ले गया वगैरा रिपोर्ट पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया।  
घटना की गंभीरता को देखते हुए इस प्रकरण में त्वरित कार्यवाही कर आरोपी की दस्तयाबी बाबत अमराराम नि0पु0 थानाधिकारी पुलिस थाना पचपदरा के नेतृत्व में टीम का गठन कर प्रकरण अनवान में नामजद आरोपी की तलाश पतारसी के दौरान 12 माह से फरार भगवैया व आरोपी जीतू उर्फ जितेन्द्र को पुलिस ने दस्तयाब कर भगवैया के 164 सीआरपीसी के तहत ब्यान करवाकर सीडब्ल्युसी कमेटी के समक्ष पेश कर प्रकरण की घटना के संबंध में अन्वेक्षण पुछताछ की तो आरोपी जीतू के जुर्म स्वीकार करने पर जुर्म धारा 363,366ए,376(2)(एन)376(3) भादस 3/4(2)5एन/6 पोस्को एक्ट में पुलिस ने संवैधानिक अधिकारों से अवगत करवाते मुलजिम जीतू को किया गिरफ्तार।

No comments