Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Grid

GRID_STYLE

Hover Effects

TRUE

Breaking News

latest

बाड़मेर पुलिस ने 23 बोरी जीरा चुराने की वारदात का किया खुलासा, तीन मुलजिम गिरफ्तार, वारदात मे प्रयुक्त वाहन को किया जब्त

बाड़मेर:ABD NEWS राजस्थान राज्य ब्यूरो (असरफ मारोठी)  बाड़मेर रिक्को थाना पुलिस ने 23 बोरी जीरा चुराने की वारदात का किया खुलासा, तीन मुलजिम ...

बाड़मेर:ABD NEWS राजस्थान राज्य ब्यूरो (असरफ मारोठी) बाड़मेर रिक्को थाना पुलिस ने 23 बोरी जीरा चुराने की वारदात का किया खुलासा, तीन मुलजिम गिरफ्तार, वारदात मे प्रयुक्त वाहन किया जब्त 
बाड़मेर जिला पुलिस अधीक्षक नरेन्द्रसिंह मीणा ने बताया कि जिले मे सम्पति सम्बन्धी अपराधो की रोकथाम एवं वांछित अपराधियो की दस्तयाबी हेतु दिये गये निर्देशानुसार जसाराम बोस अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बाड़मेर व रमेश कुमार शर्मा वृताधिकारी बाड़मेर के सुपरविजन में देवाराम उ.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना रिको मय पुलिस टीम द्वारा दिनांक 24 अप्रैल 24 को शिवकर रोड़ पर प्रार्थी अरूण वडेरा के ग्वार गम के गोदाम मे रखी 23 बोरी जीरा चुराने की वारदात का खुलासा कर तीन मुलजिमानो को किया गिरफ्तार वारदात मे प्रयुक्त ट्रक जब्त करने मे पुलिस को मिली सफलता ।
घटना का विवरण-  प्रार्थी अरूण वडेरा पुत्र कन्हैयालाल जाति जैन निवासी कल्याणपुरा, शिवकर रोड बाड़मेर ने पुलिस थाना कोतवाली बाड़मेर में रिपोर्ट पेश की कि दिनांक 24 अप्रैल 2024 की रात्री में प्रार्थी के बोहरा ग्वार गम गोदाम में रखी 23 जीरे की बोरीयां अज्ञात चोर द्वारा चोरी करना वगैरा का प्रकरण संख्या 79/25.04.24 धारा 457, 380 भादसं मे दर्ज कर पुलिस अनुसंधान शुरू किया गया।

कार्यवाही पुलिसः-  देवाराम विश्नोई उ.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना रिको क्षैत्र, बाड़मेर मय टीम द्वारा प्रकरण की वारदात को गंभीरता से लेते हुए विभिन्न पहलुओं पर कार्य करते हुए माल व मुलजिमान की तलाश पतारसी की गयी। दौराने तलाश पतारसी फलोदी से मुलजिमान इशाक खां पुत्र मोहम्मद जाति मुसलमान उम्र 35 साल निवासी मुसलमानों की बस्ती, चक धोलका, पुलिस थाना बाड़मेर ग्रामीण, बृजलाल पुत्र मोहनराम जाति विश्नोई उम्र 30 साल निवासी पल्ली जेरीया पुलिस मतोड़ जिला फलोदी व गोरखाराम पुत्र धनाराम जाति मेघवाल उम्र 32 साल निवासी आमला पुलिस थाना फलोदी जिला फलोदी को दस्तायाब कर पुछताछ की गई। दौराने पुछताछ मुलजिमान द्वारा दिनांक 24.04.2024 को रात्री के समय बाड़मेर शहर में सर्किट हाउस के पिछे एक गोदाम में अनाधिकृत प्रवेश कर गोदाम से 23 जीरे से भरी बोरियां चोरी करके ट्रक नम्बर आरजे 04 जीए 5413 में भरकर कृर्षि मण्डी फलोदी में बिना गेट पास बनाये व्यापारी राजु पुष्करणा को मार्केट रेट से कम भाव में बेच कर प्रतिफल प्राप्त करना बताया हैं। मुलजिमानो के कब्जा से जीरा चोरी मे प्रयुक्त वाहन बरामद किया जा चुका है।  मुलजिमानो को पुलिस रिमाण्ड पर लिया जाकर जीरा बरामदगी की कार्यवाही व प्रकरण मे पूछताछ की जा रही है। 
गिरफ्तार अभियुक्तों का आपराधिक रिकोर्ड :-
गिरफ्तार तीनों अभियुक्त आले दर्जे के चोर एवं नकबजन है। जो न्यायालय से जमानत होते ही पुनः चोरी की वारदाते करते हैं। गिरफ्तार अभियुक्तों को पुलिस अभिरक्षा में प्राप्त कर गहन अनुसंधान किया जा रहा हैं जिनसे जिला बाड़मेर, जैसलमेर, जोधपुर शहर, जोधपुर ग्रामीण एवं फलोदी की दजर्नों चोरी एवं नकबजनी की अनट्रेस वारदातों का खुलासा होने की पुर्ण संभावना हैं। 
मुलजिम इशाक खां के विरूध पुर्व में अलग अलग थानों में चोरी के कुल 04 प्रकरण, मुलजिम बृजलाल के विरूध पुर्व में अलग अलग थानों में चोरी के कुल 09 प्रकरण एवं 02 अन्य प्रकरण एवं मुलजिम गोरखाराम के विरूध पुर्व में जोधपुर शहर, जोधपुर ग्रामीण व फलोदी जिलों के विभिन्न पुलिस थानों में चोरी के कुल 36 प्रकरण दर्ज हैं। 
पुलिस टीम :-
उक्त प्रकरण के खुलासा करने में उ.नि. देवाराम थानाधिकारी, पुलिस थाना रिको क्षैत्र, बाड़मेर के निर्देशन में गुलाब खां हैडकानि, पीराराम कानि, निम्बाराम कानि एवं जगदीश कानि ने आसुचना संकलन प्राप्त कर आसुचनाओं के आधार एवं तकनिकी पहलुओं पर कार्य करते हुए उक्त वारदात का किया खुलासा, मुलजिमान को गिरफ्तार करने में इनकी मुख्य भुमिका रही हैं। 
सहयोगी टीम :- 
जिला फलोदी के राधाकृष्ण सउनि, भंवरलाल सउनि, प्रदीप हैडकानि, रमेश कानि, महेंद्र उज्जवल कानि, सहीराम कानि, हितेश कानि, चोखाराम कानि एवं फलोदी साईबर सैल से भगवानाराम कानि की सराहनिय भुमिका रही उक्त दोनों टीमों को पुरस्कृत किया जाएगा।

No comments