डी.पी. रावत। आनी(कुल्लू),20 मई। ज़िला कुल्लू के विकासखंड आनी के अन्तर्गत रोपा ग्राम पंचायत के तहत तदोचा गांव में एक चोरी का मामला प्रकाश में...
डी.पी. रावत।
आनी(कुल्लू),20 मई।
ज़िला कुल्लू के विकासखंड आनी के अन्तर्गत रोपा ग्राम पंचायत के तहत तदोचा गांव में एक चोरी का मामला प्रकाश में आया है।
बताया जा रहा है कि चोरों ने दिन दहाड़े घर में घुसकर दिया इस वारदात को अंजाम दिया और 85 हजार रूपये की नगदी लेकर फरार हुआ। यह घटना आज दोपहर एक से दो बजे के मध्य घटी।जिस वक्त घटना को अंजाम दिया गया , उस वक्त घर में कोई मौजूद नहीं था। पीड़ित जगत राम और उसकी पत्नी शान्ति देवी अपने दूसरे घर में काम के चलते व्यस्त थे। तो इसी का फायदा उठाकर चोर अपने इरादे में कामयाब हो गए। पीड़ित व्यक्ति व उनकी पत्नी ने लोगों से अपील की है कि सभी लोग सतर्क रहें ताकि उनको ऐसी घटनाओं का सामना न करना पड़े।
No comments