Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Grid

GRID_STYLE

Hover Effects

TRUE

Breaking News

latest

जयपुर में गलता गेट उतर पुलिस की बड़ी कार्यवाही, दो फर्जी ड्रग्स इंस्पेक्टर गिरफ्तार,

जयपुर:ABD NEWS राजस्थान राज्य ब्यूरो (असरफ मारोठी) जयपुर में फर्जी इग्स इंस्पेक्टर बनकर मेडिकल स्टोर संचालको से कार्यवाही का भय दिखाकर रुपये...

जयपुर:ABD NEWS राजस्थान राज्य ब्यूरो (असरफ मारोठी) जयपुर में फर्जी इग्स इंस्पेक्टर बनकर मेडिकल स्टोर संचालको से कार्यवाही का भय दिखाकर रुपये ऐंठने वाले दो शख्स गिरफ्तार, पुलिस थाना गलता गेट उतर पुलिस टीम ने आरोपी चेतन शर्मा उर्फ सोनु व अरुण शर्मा उर्फ सुनिल शर्मा को किया गिरफ्तार, गलतागेट उत्तर पुलिस ने प्रकरण दर्ज होने के मात्र 3 घंटे में मामले का किया खुलासा।
घटना का विवरणः- दिनांक 26.05.2024 को परिवादी नाजिम पुत्र नवाबुद्दीन निवासी ए-8 अहमद नगर दिल्ली बाईपास रोड गलतागेट जयपुर ने उपस्थित थाना होकर इस आशय की रिपोर्ट पेश कर बताया कि मुझे परिवादी की हुजेफा मेडिकल के नाम से पचरंग पट्टी में दुकान है, दिनांक 26-05-2024 को समय 7.30 पीएम के लगभग 2 आदमी ने मेडिकल स्टोर पर आकर एमटीपी किट मांगी, जिनको 600 रुपये में दिया गया, उसके बाद उनमें से एक ने कहा की मैं ड्रग्स इंस्पेक्टर सुनील शर्मा हूं तथा मुझे बोलने लगे की तेरे ऊपर एवं तेरे मेडिकल की दुकान पर कार्यवाही नहीं करने के बदले में हमें 25000 रुपये चाहिये आदि रिपोर्ट पर थाना गलतागेट जयपुर उत्तर पर अभियोग संख्या 187/2024 धारा 384
भा.द.स. में दर्ज कर अनुसंधान आरम्भ किया गया।
गठित पुलिस टीम का विवरणः पुलिस उपायुक्त जयपुर उत्तर राशि डोगरा डुडी आईपीएस ने बताया कि प्रकरण की गंभीरता व मुल्जिमानो की गिरफ्तारी हेतु श्रीमती रानू शर्मा अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त, जयपुर उत्तर प्रथम के सुपरविजन में एवं बी हरि शंकर शर्मा सहायक पुलिस आयुक्त रामगंज जयपुर, उत्तर के निर्देशन में लिखमाराम पुलिस निरीक्षक थानाधिकारी पुलिस थाना गलतागेट जयपुर उत्तर के नेतृत्व में गिरिराज सिंह चौधरी उ.नि., एवं गठित पुलिस टीम द्वारा प्रकरण दर्ज होने के मात्र 3 घंटे में ही आरोपीयो को दस्तयाब कर प्रकरण में बाद अनुसंधान जुर्म प्रमाणित पाये जाने पर दोनों आरोपीयों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। मुल्जिमान मेडिकल स्टोर को चिन्हित कर मेडिकल स्टोर पर बोगस ग्राहक बनकर जाते एवं एमटीपी किट की मांग करते तथा एमटीपी किट मिलने पर मेडिकल स्टोर पर गया हुआ व्यक्ति दुसरे अपने साथी को इशारे से बुलाता तथा दुसरा व्यक्ति फर्जी ड्रग्स इंस्पेक्टर बन कर मेडिकल स्टोर पर आकर मेडिकल स्टोर संचालक को कार्यवाही का भय दिखाकर कार्यवाही से बचने के लिये रुपयो की मांग करते जब तक रुपये नहीं मिलते उसको ओर अधिक भयभीत करने के लिये अपनी गाडी पर बैठाकर अलग अलग जगहों पर घुमाते रहते।
अभियुक्त चेतन शर्मा उर्फ सोनू पुत्र गोपाल लाल शर्मा जाति ब्राह्मण, उम्र 24 साल, निवासी म.न. 104/17 सी, रामगड मोड, कागदीवाडा, पुलिस थाना ब्रह्मपुरी जयपुर, एवं अरुण शर्मा उर्फ सुनिल शर्मा पुत्र राजकुमार शर्मा जाति ब्राह्मण, उम्र 30 साल, निवासी म.न. 106/17 सी, रामगड मोड, कागदीवाडा, पुलिस थाना ना ब्रह्मपुरी जयपुर के निवासी हैं। उक्त प्रकरण का खुलासा करने व मुल्जिम को गिरफ्तार करवाने में हैड कानि प्रदीप सिंह व कांस्टेबल विनोद कुमार का विशेष योगदान रहा 

No comments