अखण्ड भारत दर्पण (ABD) न्यूज पश्चिम बंगाल (प्रहलाद प्रसाद उर्फ पारो शैवलिनी की खास रिपोर्ट) : पश्चिम बर्धमान के चित्तरंजन रेलनगर...
अखण्ड भारत दर्पण (ABD) न्यूज पश्चिम बंगाल (प्रहलाद प्रसाद उर्फ पारो शैवलिनी की खास रिपोर्ट) : पश्चिम बर्धमान के चित्तरंजन रेलनगर स्थित अमलादही बाजार बस स्टेंड समीप हनुमान मंदिर के सामने चुनावी सभा का आयोजन किया गया। इस सभा को चित्तरंजन ब्लाक प्रेसिडेंट शंकर तिवारी समेत अभिषेक सिंह आदि ने संबोधित किया। ब्लाक प्रेसिडेंट शंकर तिवारी ने कहा कि चित्तरंजन रेल कारखाना की दिशा और दशा दोनों को सुधारने के लिये आसनसोल लोकसभा सीट पर हर कीमत पर कमल ही खिलाना होगा। तिवारी ने बिना किसी का भी नाम लिये सीधे तौर पर कहा कि चिरेका प्रशासन आरम्भ से ही अपने बल का प्रयोग करता आ रहा है,बुद्धि का उपयोग वो ना के बराबर करता है जिसकी वजह से यहां के रेलकर्मी ही नहीं अपितु कारखाना पर आश्रित आमलोगों को भी हमेशा परेशानियों का सामना झेलना पडता है।
अभिषेेक सिंह ने कहा,एक समय था जब यहां 16 हजार रेलकर्मी हुआ करते थे जो वर्त्तमान समय में घटकर आधा रह गया है। कोई नयी बहाली यहां नहीं होने की वजह से लगभग 4 से पांच हजार रेलकर्मी ही बचे हुये हैं। शून्य पदों की पुर्ति के लिये भी आसनसोल सीट पर बीजेपी उम्मीदवार एसएस आहुलवालिया की जीत को सुनिश्चित करना ही होगा, यहां सबों को मिलकर कमल छाप पर बटन दबा कर भाजपाई प्रार्थी को जिताना होगा। सभा के पूर्व सैकडों की संख्या में शामिल भाजपा के कार्यकर्ताओं व समर्थकों संग प्रार्थी ने बाजार की परिक्रमा करते हुए शनिदेव मंदिर में पूजा की तथा यहां से सीधे रानीगंज के लिये रवाना हो गये।
No comments