Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Grid

GRID_STYLE

Hover Effects

TRUE

Breaking News

latest

बालोतरा के मदर टेरेसा विधालय की पूर्व छात्रा सुश्री नीलम कंवर बनी तहसीलदार, विधालय परिवार में ज़श्न का माहौल, पूर्व छात्रा को दी शुभकामना

बालोतरा:ABD NEWS राजस्थान राज्य ब्यूरो (असरफ मारोठी)   बालोतरा के प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान मदर टेरेसा विद्यालय मे ज़श्न का माहौल, विधालय की...

बालोतरा:ABD NEWS राजस्थान राज्य ब्यूरो (असरफ मारोठी)  बालोतरा के प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान मदर टेरेसा विद्यालय मे ज़श्न का माहौल, विधालय की पूर्व छात्रा सुश्री नीलम कंवर बनी तहसीलदार, विधालय परिवार ने मनाया जश्न, पूर्व छात्रा नीलम कंवर के उज्जवल भविष्य की कामना कर विधालय परिवार ने पूर्व छात्रा को दी शुभकामना।
स्थानीय मदर टेरेसा विद्यालय की पूर्व छात्रा नीलम कंवर सुपुत्री जेतमाल सिंह बिशाला(adeo, barmer) का RAS परीक्षा 2021 में 124 वी रेंक में चयनोपरांत तहसीलदार सेवा (आरटीएस)में नियुक्ति मिलने पर विद्यालय परिवार की ओर से पूर्व छात्रा नीलम कंवर के उज्जवल भविष्य की मंगल कामना के साथ विधालय परिवार ने पूर्व छात्रा नीलम कंवर को दी शुभकामना, बालोतरा जिला के प्रतिष्ठित प्राइवेट शिक्षण संस्थानों में मदर टेरेसा विद्यालय संस्थान किसी परिचय का मोहताज नहीं है। इस विधालय परिवार ने क्षेत्र में छात्रों की हमेशा हौसला अफजाई करने में अग्रणी भूमिका निभाई है। शिक्षकों और बच्चों के बीच एक परिवार की तरह शांत वातावरण में इस शिक्षण संस्थान के बच्चों को शिक्षा प्रदान की जा रही है। आज विधालय की पूर्व छात्रा नीलम कंवर को तहसीलदार सेवा में नियुक्ति मिलने पर विधालय परिवार में जोरदार खुशी का माहौल देखा गया ज्ञातव्य रहे सुश्री नीलम कंवर 2021 में राजस्थान विश्व विद्यालय में गोल्ड मैडलिस्ट रही , 2022 में यूथ पार्लियामेंट में विजेता बन सुश्री नीलम कंवर ने क्षेत्र का नाम भी किया रोशन ।

No comments