Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Grid

GRID_STYLE

Hover Effects

TRUE

Breaking News

latest

चारधाम यात्रा "रजिस्ट्रेशन फर्जीवाड़े पर" कप्तान के कड़े रुख का दिख रहा असर, एक-एक कर जेल भेजे जा रहे नामी ट्रैवल कारोबारी।

अखण्ड भारत दर्पण (ABD) न्यूज उत्तराखंड/हरिद्वार : * एसएसपी के आदेश पर मात्र कुछ दिनों के भीतर हरिद्वार पुलिस ने फर्जी र...

अखण्ड भारत दर्पण (ABD) न्यूज उत्तराखंड/हरिद्वार : * एसएसपी के आदेश पर मात्र कुछ दिनों के भीतर हरिद्वार पुलिस ने फर्जी रजिस्ट्रेशन मामलों में अब तक दर्ज किये कुल 9 मुकदमें।

* दर्ज मुकदमों में धोखाधड़ी की आरोपित ट्रैवल एजेंसीज की चूड़ियां कसने में जुटी हरिद्वार पुलिस।

* एक तो गर्मी ऊपर से कप्तान के कड़े रुख पर, फर्जी रजिस्ट्रेशन करने वालों के हलक सूखे, तपती दोपहरी में इधर-उधर भागते फिर रहे, नहीं मिल रही कहीं सर छुपाने की जगह।

* नामी ट्रैवल एजेंसी स्वामी "शशांक जैन" को कोतवाली मंगलौर पुलिस ने देहरादून से दबोचा, भेजा जेल।

* तीर्थयात्रियों की भावनाओं से खिलवाड़ कर मोटा पैसा कमाने वाले टूर एंड ट्रैवल मालिक/एजेंट को एक के बाद एक गिरफ्तार कर जेल भेज रही हरिद्वार पुलिस, महिला सहित अब तक कुल चार नामचीन कारोबारी गिरफ्तार,भेजा जेल।
एसएसपी हरिद्वार पुलिस "यात्री सतर्क रहें और शासन/प्रशासन द्वारा समय-समय पर जारी किए जा रहे अपडेट्स पर नजर रखें और अपनी पूर्व निर्धारित तारीख में ही यात्रा करें"

पूरे उत्तराखंड में जोर शोर से चल रही चारधाम यात्रा को, कुछ टूर एंड ट्रैवल एजेंसियों के मालिक (यात्रियों के गलत तरीके से रजिस्ट्रेशन कर) पलीता लगा रहे हैं।

इस दौरान क्षमता से अधिक तीर्थयात्रियों के एकाएक आगमन के कारण उत्तराखंड शासन द्वारा अनिवार्य ऑनलाइन / ऑफलाइन का पंजीकरण 31 मई तक पूरी तरीके से बंद होने के आदेश जारी किए गए हैं।

दूसरी तरफ स्कूलों में छुट्टियों के चलते यात्रा हेतु अतिउत्सुक यात्रियों की धार्मिक भावनाओं का फायदा उठाकर कुछ लालची ट्रैवल एजेंसीज यात्रियों को गुमराह कर मोटा पैसा लेकर 'यात्रियों के हिसाब से अथवा अपने मन माफिक' रजिस्ट्रेशन की तारीखों में इलेक्ट्रॉनिकली फेरबदल कर यात्रियों को यात्रा पर भेज रहे हैं जिससे कई स्थानों पर यात्रियों की संख्या में बेतहाशा वृद्धि हो गई है लेकिन जगह-जगह पुलिस एवं प्रशासन की विभिन्न टीमों द्वारा क्यूआर कोड स्कैन करने पर जब यात्रा की सही तारीख यात्रियों को बताई जा रही है तो बीच रास्ते से यात्रियों को वापस आना पड़ रहा है, जिस कारण कई जगह अव्यवस्था उत्पन्न हुई है और यात्री भी स्वयं को ठगा हुआ महसूस कर रहा है।

एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल द्वारा इस "रजिस्ट्रेशन फर्जीवाड़े पर" कड़ा एक्शन लेते हुए अधीनस्थों को निर्देशित किया जिसपर सिटी से लेकर देहात तक राजपत्रित स्तर तक के पुलिस अधिकारियों द्वारा जगह-जगह छापे मारे गए एवं गलत पाए जाने पर विभिन्न ट्रैवल एजेंसीज पर एक के बाद एक कुल 09 मुकदमे दर्ज किए गये।

जिनमें थाना कनखल, कोतवाली हरिद्वार व कोतवाली ज्वालापुर से जुड़े 03 मुकदमों में नामचीन महिला संचालक सहित कुल 03 आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।

इसी अनुक्रम में कोतवाली मंगलौर में दर्ज मु0अ0सं0
415/24 धारा 420, 467, 468, 571 भा0द0वि0 में वांछित चल रहे आरोपित शशांक जैन को देहरादून से दबोचने में सफलता हासिल हुई है। जिसमें फर्जी तरीके से रजिस्ट्रेशन कराने वाली फेमस ट्रैवल एजेंसी "टूर ट्रेक डेस्टिनेशन" के स्वामी शशांक जैन (आरोपित) पर धुले महाराष्ट्रा निवासी गोपाल उरवा ठाकरे व उनके परिजनों से मोटी रकम लेने और इन्हें QR Code के साथ एक फर्जी रजिस्ट्रेशन फॉर्म उपलब्ध कराने का आरोप है। चैकिंग के दौरान दस्तावेज फर्जी एवं कूटरचित पाए जाने पर शिकायतकर्ता द्वारा आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया था। जिस पर तेजतर्रार कोतवाली मंगलौर पुलिस टीम द्वारा आरोपित शशांक जैन को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। दो पैसों के लालच में नियमों को ताकपर रखकर जहां एक तरफ यात्रियों की कोमल भावनाओं से खिलवाड़ किया जा रहा है तो वहीं दूसरी तरफ हरिद्वार पुलिस देवभूमि में धार्मिक पर्यटन में जो लोग इस तरह का घटिया काम कर रहे हैं उनको उनकी सही जगह पहुंचा रही है।
हरिद्वार पुलिस द्वारा पकड़े गए आरोपित का विवरण:-- 
1- शशांक जैन पुत्र राजकुमार निवासी G.M.S. रोड जनपद देहरादून (स्वामी टूर ट्रैक डेस्टिनेशन ट्रैवल एजेंसी)।

No comments