Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Grid

GRID_STYLE

Hover Effects

TRUE

Breaking News

latest

पन्ना प्रमुख सम्मेलन में उमड़ी भीड़ देख अनुराग ठाकुर ने चैतन्य शर्मा की पीठ थपथपाई

ऊना/अंकुश शर्मा: गगरेट विधानसभा क्षेत्र के ब्रह्मपुर में मंगलवार को भाजपा प्रत्याशी चैतन्य शर्मा की अगुवाई में विशाल पन्ना प्र...


ऊना/अंकुश शर्मा:गगरेट विधानसभा क्षेत्र के ब्रह्मपुर में मंगलवार को भाजपा प्रत्याशी चैतन्य शर्मा की अगुवाई में विशाल पन्ना प्रमुख सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसमें मुख्यातिथि के रूप केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने शिरकत करके कांग्रेस पर खूब हमले किये। पन्ना प्रमुख सम्मेलन में उमड़ी भीड़ को देख अनुराग ठाकुर गदगद हो गये और उन्होंने चैतन्य शर्मा एवम मंडल भाजपा की पीठ थपथपाई।इस अवसर पर प्रभारी श्रीकांत शर्मा, पूर्व मंत्री विक्रम ठाकुर,जिला अध्यक्ष बलबीर सिंह, पूर्व विधायक राजेश ठाकुर, उत्तराखंड के विधायक सुरेश सिंह घड़िया, नवीन धीमान एवम जिला पार्षद सुशील कालिया इत्यादि उपस्थित रहे।
चैतन्य शर्मा की अगुवाई में भाजपा कार्यकर्ताओ ने पुष्पवर्षा करते एवम नारे लगाते हुए केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर एवम श्रीकांत शर्मा का भव्य स्वागत किया।सर्वप्रथम डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र के आगे दीप प्रज्ज्वलित करके कार्यक्रम का आगाज किया गया। अपने सम्बोधन में अनुराग ठाकुर ने कहा कि गगरेट विधानसभा की जनता के पास वोट डालने का डबल मौका है और एक वोट सांसद के रूप में अनुराग ठाकुर को और विधायक के लिए वोट चैतन्य शर्मा को डाले ताकि डबल इंजन की सरकार देश प्रदेश में बन सके और जो प्रदेश के विकास पर पिछले 15 माह से ग्रहण लग चुका है, उसको हटाया जा सके। उन्होंने कहा कि लोहारली - चुरूडू पुल, अंदौरा-गगरेट पुल दो विधानसभा क्षेत्र के हजारों लोगों को आवागमन की सुविधा देने के साथ साथ क्षेत्र के विकास में मील का पत्थर साबित होंगे। अनुराग ठाकुर ने कि गगरेट विधानसभा क्षेत्र के दौलतपुर चौक से जिला ऊना को रेलवे नेटवर्क द्वारा पूरे भारत के प्रमुख शहरों और तीर्थ स्थलों से जोड़ा गया है, साथ ही बताया कि मोदी सरकार के आशीर्वाद से दौलतपुर चौक - तलवाडा रेल लाइन का कार्य जारी है। उन्होंने कहा कि हम सभी को यह सोचना है कि क्या हमे ऐसी सरकार चाहिए जो देश को टुकड़ों में, जाति-धर्म, संप्रदाय के नाम पर बांटना चाहती है या भाजपा सरकार भारत को एक भारत श्रेष्ठ भारत बनाना चाहती है ? उन्होंने कांग्रेस नेताओं पर वोट बैंक की राजनीति करने का आरोप लगाते हुए पुछा, 'क्या उन्होंने कर्नाटक विधानसभा में 'पाकिस्तान जिंदाबाद' के नारे नहीं लगाए? बेंगलुरु में बम विस्फोट हुए और आरोपियों को बंगाल में शरण मिली. क्या तुष्टिकरण की राजनीति से हमारी बेटियां सुरक्षित हो सकती हैं या हमारी सीमाएं सुरक्षित हो सकती हैं?केंद्रीय मंत्री ने आरोप लगाया कि कांग्रेस पार्टी 'सनातन धर्म' को नष्ट करने पर तुली हुई है. उन्होंने टिप्पणी की, 'उन्होंने राम मंदिर के निर्माण का विरोध किया, इसके उद्घाटन के निमंत्रण को अस्वीकार कर दिया और राम सेतु को काल्पनिक बताया. ईवीएम बीप ऐसे लोगों को जवाब देगी.'केंद्रीय मंत्री ठाकुर ने दावा किया कि कांग्रेस उन लोगों के बीच बांटने के लिए नागरिकों की संपत्ति और गाढ़ी कमाई छीन लेगी जो उसके वोट बैंक हैं और जिनके साथ वह तुष्टीकरण की राजनीति करती है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस का छिपा हुआ एजेंडा सामने आ गया है. उन्होंने कहा, 'यह स्पष्ट रूप से दिखाता है, आपकी मृत्यु के बाद भी वे विरासत कर के नाम पर आपको लूटते रहेंगे. मैं इसे वसूली कर कहता हूँ। 

इस अवसर पर 
 विधायक चैतन्य शर्मा ने कांग्रेस के14 माह के शासनकाल में गगरेट विधानसभा क्षेत्र के साथ हुई उपेक्षा का मुद्दा उठाया और कहा कि मुख्यमंत्री महोदय में गगरेट विधानसभा क्षेत्र में खोले गये कार्यालयों और संस्थानों पर ताला लटकाकर विकास के पहियो को रोका और मजबूरन उन्हें राज्यसभा चुनाव में भाजपा के पक्ष में वोट डालनी पड़ी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मित्रों की सरकार चला रहे है और जनता से उन्हें कोई लेना देना नहीं है। उन्होंने कहा कि गगरेट की जनता कांग्रेस झूठे बहकाबे में नहीं आने वाली और न ही किसी गुंडागर्दी से डरने वाली है और भाजपा की जीत कार्यकर्ताओ के आशीर्वाद से सुनिश्चित है।उधर 
भाजपा नेता श्रीकान्त शर्मा ने कार्यकर्ताओं से आह्वान करते हुए कहा की जिस प्रकार विगत चुनावों में कार्यकर्ताओं ने इस क्षेत्र से भाजपा को बढ़त दिलाई थी अब उसी तरह इस बार भी रिकार्ड मतों से भाजपा प्र्तायाशियों की जीत को सुनिश्चित बनाना है | 
  पूर्व मंत्री विक्रम सिंह ठाकुर ने पूर्व विधायकों पर बिकने आरोपों पर कहा की ऐसी बयानबाजी करके कांग्रेस के नेता सत्यता को झुठलाने के प्रयास कर रहे है लेकिन जनता सब जानती है | 
पूर्व विधायक राजेश ठाकुर ने कहा कि चैतन्य शर्मा की जीत पक्की है क्योंकि कांग्रेस की कथनी एवम करनी में अंतर है। उन्होंने कहा कि जनता प्रदेश 15 माह के कार्यकाल से परेशान हो चुकी है।
इस अवसर पर हिमाचल प्रदेश के चुनाव प्रभारी श्रीकांत शर्मा, पूर्व मंत्री व हमीरपुर लोकसभा क्षेत्र चुनाव प्रभारी, विक्रम ठाकुर,प्रवासी प्रचारक सुरेश घड़ियां, पूर्व विधायक राजेश ठाकुर, जिला भाजपा उपाघ्यक्ष विश्वजीत पटियाल, जिला परिषद सदस्य एवं सह प्रभारी सुशील कालिया,सहप्रभारी पूर्व विधायक नवीन धीमान, राममूर्ति शर्मा, विजय चौधरी, पवन लंबरदार, सह -विस्तारक विनोद व आलोक, अजय ठाकुर, महिला मोर्चा ब्लाक अध्यक्ष अनीता जरियाल,मंजू जरियाल, अनु डडवाल, लक्ष्मी जरियाल, सन्नी पटियाल, तरसेम सिम्मी, विशाल शर्मा समेत पन्ना प्रमुख, बूथ प्रमुख ,त्रिदेव अध्यक्षों समेत समेत हजारों की संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।

No comments