गगरेट विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव हेतु भाजपा प्रत्याशी चैतन्य शर्मा ने मुबारिकपुर में आयोजित त्रिदेव सम्मेलन में हिस्सा लिया और भाजपा ...

गगरेट विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव हेतु भाजपा प्रत्याशी चैतन्य शर्मा ने मुबारिकपुर में आयोजित त्रिदेव सम्मेलन में हिस्सा लिया और भाजपा कार्यकर्ताओ में जोश भरा।

चैतन्य शर्मा ने बताया कि मुबारिकपुर में अंदौरा अप्पर एवम अंदौरा लोअर,कलरूही, मुबारिकपुर और शिवपुर के अंतर्गत आने वाले भाजपा कार्यकर्ताओ हेतु त्रिदेव सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसमें कार्यकर्ताओ ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया। उन्होंने बताया कि कार्यकर्ता 01 जून को होने वाले विधानसभा उपचुनाव एवम लोकसभा चुनाव हेतु पूरी तरह आत्मविश्वास एवम उत्साह से भरपूर है और देश प्रदेश में भाजपा की डबल इंजन की सरकार बनने जा रही है।

चैतन्य शर्मा ने कहा कि 15 माह में कांग्रेस सरकार अपनी चुनावी वायदो को पूरा न कर पाई। न महिलाओ को 1500 दिए, न गौबर खरीदा, उल्टा भाजपा ke कार्यकाल में खोले गये कार्यालयों में संस्थानों को बंद कर दिया, इसके इलावा क्षेत्र में सड़कों के बुरे हाल हैं और सरकार पैच वर्क वही नहीं करवा पा रही, जबकि कर्मचारियों के वेतन एवम उनके हक देने के भी लाले पड़े हुए है। उधर डेरा पंडित हरी शाह जी दरवार में अम्बोआ में 25वीं श्रीमद गौ भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है। इसी के दृष्टिगत बाबा राकेश शाह जी की अगुवाई में शोभायात्रा का आयोजन कियाजिसमें चैतन्य शर्मा ने पालकी उठाई और लगभग 02 किलोमीटर पैदल चलकर दर्शा दिया कि चैतन्य शर्मा दिल से एवम जमीन से जुड़े नेता हैं। चैतन्य शर्मा न केवल पूरी तरह भगवान श्री कृष्ण के रंग में रंगे नजर आये, अपितु उन्होंने गौ रक्षा का भी संकल्प लिया। चैतन्य शर्मा ने बाबा राकेश शाह गौ सेवा के लिए समर्पित है और उनके गौ रक्षा के लिए श्री मदभागवत कथा के माध्यम से लाई जा रही जागृति भी काबिलेतारीफ है। चैतन्य शर्मा ने कहा कि पूर्व में डेरा अम्बोआ में एक शेड के निर्माण का कार्य उन्होंने करवाया था और भविष्य में भी वह गौ सेवा के लिए समर्पित रहेंगे।
कलरूही में 8 बूथों के बूथ त्रिदेव की बैठक में लोकसभा और विधानसभा चुनाव के लिए रणनीति तैयार की गई।
इस बैठक में सह प्रभारी श्री नवीन धीमान, श्री विजय चौधरी, मंडल अध्यक्ष श्री राजीव शर्मा, युवा मोर्चा अध्यक्ष श्री सनी पटियाल, हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के प्रवासी लोकसभा सह प्रभारी श्री दान सिंह रावत, प्रवासी विस्तारक श्री गौरव पांडे, श्री विनोद तिवारी और श्री आलोक तिवारी जी मौजूद रहे।
कार्यक्रम में हम सभी ने एकजुट होकर हर बूथ पर कमल खिलाने का संकल्प लिया।
No comments