Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Grid

GRID_STYLE

Hover Effects

TRUE

Breaking News

latest

गुड़ामालानी पुलिस की शराब तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्यवाही, 61 कार्टन अवैध शराब मय बिना नम्बरी वाहन जब्त, दो आरोपी गिरफ़्तार

गुड़ामालानी:ABD NEWS राजस्थान राज्य ब्यूरो चीफ (असरफ मारोठी) बाड़मेर जिला अंतर्गत गुड़ामालानी थाना पुलिस की अवैध शराब एवं मादक ...

गुड़ामालानी:ABD NEWS राजस्थान राज्य ब्यूरो चीफ (असरफ मारोठी) बाड़मेर जिला अंतर्गत गुड़ामालानी थाना पुलिस की अवैध शराब एवं मादक पदार्थ तस्करी की रोकथाम अभियान के तहत बड़ी कार्यवाही, पुलिस नाकाबंदी के दौरान एक बिना नम्बरी स्कार्पियो वाहन मे परिवहन करते अवैध अंग्रेजी शराब के 61 कार्टन सहित स्कार्पियो वाहन को जब्त कर पुलिस ने दो मुलजिमों को किया गिरफ्तार,जब्त शराब की अनुमानित कीमत करीब 6 लाख रूपये आंकी गई।
बाड़मेर जिला पुलिस अधीक्षक नरेन्द्र सिंह मीना ने बताया कि अवैध शराब व मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम तथा वांछित अपराधियों की धरपकड़ हेतु पुलिस मुख्यालय व महानिरीक्षक पुलिस, जोधपुर रेंज के निर्देशानुसार चलाया जा रहा विशेष अभियान के तहत कार्यवाही करने हेतु जारी निर्देशानुसार बाड़मेर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जसाराम बोस व वृताधिकारी सुखराम बिश्नोई वृत गुड़ामालानी के सुपरविजन में थानाधिकारी पुलिस थाना गुड़ामालानी के नेतृत्व मे प्रहलादाराम स.उ.नि. मय पुलिस टीम द्वारा मुखबीर से प्राप्त सूचना के अनुसार नाकाबन्दी के दौरान एक बिना नम्बरी स्कार्पियो वाहन मे परिवहन करते अवैध अंग्रेजी शराब के 61 कार्टन व स्कार्पियो वाहन जब्त कर मुलजिम उरसखान व सोहनलाल विश्नोई को किया गिरफ्तार।

पुलिस कार्यवाही का विवरण :- श्रीमती मुक्ता पारीक नि.पु. थानाधिकारी पुलिस थाना गुड़ामालानी के नेतृत्व मे प्रहलादराम स.उ.नि. मय पुलिस टीम ने मुखबीर से प्राप्त सूचना पर पनावली से डबोई जाने वाले सड़क मार्गं पर नाकाबन्दी के दौरान डबोई खरड की तरफ से आ रही एक काले रंग की बिना नम्बरी स्कार्पियों वाहन को रोकने का प्रयास करने पर वाहन चालक वाहन को भगाने लगा जिसका पुलिस टीम द्वारा पिछा करने के दौरान उक्त स्कार्पियों वाहन सड़क से नीचे उतरने पर रेत में फंस गया, पुलिस टीम द्वारा वाहन को जब्त कर तलाशी ली गई तो उसमे राजस्थान निर्मित अवैध अंग्रेजी शराब से भरे 61 कार्टन पाया जाने पर पुलिस ने शराब व वाहन को जब्त कर स्कार्पियो वाहन मे सवार आरोपी उरसखान पुत्र पीरेखान जाति मोयला मुसलमान निवासी ईशरोल पुलिस थाना चितलवाना जिला सांचौर व सोहनलाल पुत्र पूनाराम जाति विश्नोई निवासी गोमी पुलिस थाना चितलवाना जिला सांचौर को गिरफ्तार किया गया। इस सम्बन्घ मे पुलिस थाना गुड़ामालानी पर प्रकरण संख्या 113/2024 धारा 19/54, 54ए आबकारी अधिनियम मे दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान व शराब की खरीद फरोख्त के सम्बन्ध मे अनुसंधान व पुलिस पूछताछ की जा रही है। 

No comments