Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Grid

GRID_STYLE

Hover Effects

TRUE

Breaking News

latest

ICC Tournament में भारत का टीम: 10 ICC टूर्नामेंट 10 साल में हार गए..। भारत को अब इस जाल को तोड़ने का मौका मिल गया है।

  Tournament  में  भारत  का  टीम: 10  ICC  टूर्नामेंट  10  साल  में  हार  गए..। भारत  को  अब  इसको जीतने  का  मौका।भारतीय टीम और आईसीसी टू...


 Tournament में भारत का टीम: 10 ICC टूर्नामेंट 10 साल में हार गए..। भारत को अब इसको जीतने का मौका।भारतीय टीम और आईसीसी टूर्नामेंट: भारतीय टीम ने पिछले 10 वर्षों में 10 आईसीसी टूर्नामेंट खेले हैं और हर बार खिताब जीतने में नाकाम रही है। भारतीय टीम ने 2013 में आखिरी बार खिताब जीता था... टीम-इंडिया-प्रदर्शन-हर-आईसीसी-टूर्नामेंट-2013-से-अब-तक-भारत-बनाम-इंग्लैंड-सेमी-फाइनल-टी20-विश्वकप-2024. टीम इंडिया का 11वा मौका है।


आईसीसी टूर्नामेंट में भारतीय टीम: 

भारत ने टी20 वर्ल्ड कप के दूसरे सेमीफाइनल में इंग्लैंड को हरा फाइनल में जगह बना ली है। इसी के साथ भारत ने दो साल पुराना हिसाब बराबर कर लिया है। भारत की इस जीत के हीरो सिर्फ कप्तान रोहित शर्मा और मैन ऑफ द मैच अक्षर पटेल नहीं रहे। बल्कि तीन अन्य खिलाड़ी और हैं जिनके दम पर भारत ने जीत की इबारत लिखी।

भारत ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के दूसरे सेमीफाइनल में इंग्लैंड को 68 रनों के विशाल अंतर से हरा फाइनल में जगह बना ली है। फाइनल में टीम इंडिया का सामना साउथ अफ्रीका से 29 जून को होगा। मौजूदा विजेता इंग्लैंड इस मैच में भारत के सामने टिक नहीं सकी। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सात विकेट खोकर 171 रन बनाए। इंग्लैंड की टीम 103 रन बनाकर ढेर हो गई।

इसी के साथ भारत ने टी20 वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफाइनल में इंग्लैंड के हाथों मिली हार का बदला ले लिया। इंग्लैंड ने उस सेमीफाइनल में भारत को 10 विकेट से हराया था। इस बार भारत ने उस हार का हिसाब बराबर कर लिया। भारत ने ये काम किन खिलाड़ियों के दम पर किया है, हम बताते हैं आपको

रोहित शर्मा





कप्तान रोहित शर्मा बड़े मैच के खिलाड़ी हैं। उन्होंने एक बार फिर इस बात को साबित किया है। विराट कोहली और ऋषभ पंत के जल्दी आउट होने के बाद रोहित ने कप्तानी पारी खेली और अर्धशतक जमाया। रोहित ने 39 गेंदों पर छह चौके और दो छक्कों की मदद से 57 रन बनाए। उनकी इस पारी ने इंग्लैंड के गेंदबाजों की हालत खराब कर दी थी।

सूर्यकुमार यादव

रोहित के अलावा भारत को मजबूत स्कोर तक पहुंचाने में किसी का योगदान रहा तो वो सूर्यकुमार यादव रहे। सूर्यकुमार ने रोहित के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 73 रनों की साझेदारी की। सूर्यकुमार ने भी अपने चिर-परिचित अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड को परेशान किया। वह हालांकि अपना अर्धशतक पूरा नहीं कर सके। सूर्यकुमार ने 36 गेंदों पर चार चौके और दो छक्के मार 47 रन बनाए।

अक्षर पटेल





इस मैच में इंग्लैंड की तूफानी बल्लेबाजी को रोकने का श्रेय किसी को जाता है तो वो भारतीय स्पिनर हैं। अक्षर पटेल ने जोस बटलर का विकेट ले इसकी शुरुआत की। उन्होंने अपने तीन ओवरों में हर ओवर की पहली गेंद पर विकेट लिए। अक्षर ने इस मैच में चार ओवरों में 23 रन देकर तीन विकेट झटके। उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया।

कुलदीप यादव

अक्षर का पूरा साथ दिया कुलदीप यादव ने। कुलदीप ने हैरी ब्रूक, सैम करन जैसे बल्लेबाजों के विकेट लिए। कुलदीप ने अपने कोटे के चार ओवरों में 19 रन देकर तीन विकेट झटके।

हार्दिक पांड्या

रोहित और सूर्यकुमार ने साझेदारी कर टीम इंडिया के मजबूत स्कोर की नींव रख दी थी। लेकिन दोनों के आउट होने के बाद टीम इंडिया लड़खड़ा सकती थी। हालांकि, हार्दिक पांड्या ने ऐसा नहीं होने दिया और 13 गेंदों पर 23 रन बना टीम को मजबूत स्कोर तक पहुंचाया


No comments