Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Grid

GRID_STYLE

Hover Effects

TRUE

Breaking News

latest

हरियाली के नाम पर चित्तरंजन शहर पटा है पारथेनियम के पौधों से।

अखण्ड भारत दर्पण (ABD) न्यूज पश्चिम बंगाल (प्रहलाद प्रसाद उर्फ पारो शैवलिनी की रिपोर्ट) : पश्चिम बर्धमान के चित्तरंजन शहर में हर...

अखण्ड भारत दर्पण (ABD) न्यूज पश्चिम बंगाल (प्रहलाद प्रसाद उर्फ पारो शैवलिनी की रिपोर्ट) : पश्चिम बर्धमान के चित्तरंजन शहर में हरियाली के नाम पर पूरा शहर पारथेनियम के पौधों से पटा पड़ा है। ये पौधा मानव सुरक्षा के नजर से बड़ा ही जहरीला होता है। खासकर इस पौधे से लोगों को सांस लेने में काफी तकलीफ होती है। देखा जाय तो चित्तरंजन में रहने वाले अधिकांश लोग सांस की तकलीफ से जूझ भी रहे हैं। परन्तु ,चिरेका प्रशासन इस तरफ से बिल्कुल ही उदास नजर आता है। जबसे यहां ठिकेदारी प्रथा को प्रशासनिक बढ़ावा मिला है, ठिकेदार लोग भी केवल रूटीन वर्क में दिलचस्पी लेते हैं। यहां तक कि शहर के मुख्य मार्ग खासकर दो नम्बर गेट से हिलटॉप होते हुए पेट्रोल पंप से सीधे चलकर ट्रैक्शन मोटर गेट,चित्तरंजन थाना आदि की तरफ जाने वाली सड़क पर कीचड़ के फैलाव ने लोगों के नाक में दम कर रखा है। राहगीरों को खासकर वाहन चालकों को सड़क हादसे की आशंका सताते रहती है और चिरेका प्रशासन है कि आंखों पर पट्टी बांधे आधुनिक ध्रतिराष्ट्र बना हुआ है।

No comments