Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Grid

GRID_STYLE

Hover Effects

TRUE

Breaking News

latest

चित्तरंजन बाजार समिति की मीटिंग में चिरेका प्रशासन के फरमान को सिरे से खारिज किया दुकानदारों ने।

अखण्ड भारत दर्पण (ABD) न्यूज पश्चिम बंगाल (प्रहलाद प्रसाद उर्फ पारो शैवलिनी की खास रिपोर्ट) : पश्चिम बर्धमान के चित्तरंजन रेलनगर...

अखण्ड भारत दर्पण (ABD) न्यूज पश्चिम बंगाल (प्रहलाद प्रसाद उर्फ पारो शैवलिनी की खास रिपोर्ट) : पश्चिम बर्धमान के चित्तरंजन रेलनगरी के अमलादही बाजार के बस स्टेंड में गुरूवार की शाम बाजार समिति की बैठक हुई। बैठक संध्या समय साढे पांच बजे से होनी थी।

ऐन वक्त पर बिजली गुल हो गई। बिजली गुल होते ही सभी दुकानदार भाइयों में चिरेका प्रशासन के लिए आक्रोश देखा गया। पन्द्रह मिनिट बाद करंट वापस आया। समिति के सचिव पार्थो ने चिरेका प्रशासन का फरमान जैसे ही बताना आरंभ कियाअधिकतर दुकानदारों ने इसका कड़ा विरोध करते हुए चिरेका प्रशासन के फरमान को सिरे से खारिज कर दिया। दुकानदारों ने साफ शब्दों में इस तुगलकी फरमान के विरूद्ध नारेबाजी भी की। छः बजकर उनचालीस मिनट पर यह कहकर बैठक स्थगित किया गया कि समिति के सचिव इस बिषय पर पुनः चिरेका प्रशासन से बात करे और हसलोगों की बात को रखे।

No comments