Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Grid

GRID_STYLE

Hover Effects

TRUE

Breaking News

latest

चित्तरंजन रेल नगरी से अवारा मवेशियों को खेदड़ा गया,गौ सेवा संस्थान गायों की सेवा के लिए आरपीएफ से कर सकते हैं संपर्क।

अखण्ड भारत दर्पण (ABD) न्यूज पश्चिम बंगाल (प्रहलाद प्रसाद उर्फ पारो शैवलिनी की खास रिपोर्ट) : आज 24 जून दिन सोमवार से अवारा मवेश...

अखण्ड भारत दर्पण (ABD) न्यूज पश्चिम बंगाल (प्रहलाद प्रसाद उर्फ पारो शैवलिनी की खास रिपोर्ट) : आज 24 जून दिन सोमवार से अवारा मवेशियों को बाहर निकालने का काम शुरू किया गया। चिरेका के तीन नम्बर गेट से बड़ी संख्या में गायों को निकाला गया और रूपनारायणपुर पुलिस थाना इलाके में छोड़ा गया। बड़ी संख्या में एक साथ गायों को देखकर लोग हक्के बक्के रह गये। इतनी बड़ी संख्या में चिरेका नगरी क्षेत्र में कभी भी गायों को चरते हुए नहीं देखा गया था। लेकिन आज खदेड़े गये मवेशियों में एक भी भैंस नहीं थी। इस सबंध में चिरेका रेलवे सुरक्षा बल के आईजी सत्यप्रकाश ने बताया कि आज से हमने अभियान शुरू किया है और आगे भी जारी रहेगा। बाहर से मवेशी आते हैं और गंदगी फैलाते हैं। अवारा पशुओं के कारण तरह तरह की शहर में दुर्घटनायें होती है। उसपर नियंत्रण करनी है। अभी एक के बाद एक अभियान हमारा चलता रहेगा। अवारा गायों को बाहर निकाले जाने के प्रश्न पर कहा की गौ सेवा करने वाली संस्थाने गायों को सुरक्षित रखकर अगर इसका भरण पोषण करने के इच्छुक हों तो तो इसके लिए हमारी तरफ से पहले हो सकती है। इसके लिए गौ सेवा संस्थानों को सम्पर्क करना होगा।

No comments