जनवरी 2021 से भारत के टी-20 में सबसे ज्यादा कप्तान:शुभमन गिल भारत के 14वें टी-20 कप्तान, इनमें से 10 पिछले 3 साल में बने जिमबाब्वे के खिला...
जनवरी 2021 से भारत के टी-20 में सबसे ज्यादा कप्तान:शुभमन गिल भारत के 14वें टी-20 कप्तान, इनमें से 10 पिछले 3 साल में बने
जिम्बाब्वे के खिलाफ टी20 दौरे पर भारतीय टीम शुभमन गिल की अगुआई में गई है। शुभमन टी-20 में भारत के 14वें कप्तान हैं। अब तक सिर्फ दक्षिण अफ्रीका ही टी-20 इंटरनेशनल के इतिहास में भारत से ज्यादा कप्तानों के नेतृत्व में उतरी है।
वह साल 2005 से लेकर अब तक 16 कप्तान बदल चुकी है। हालांकि, पिछले तीन साल की बात करें तो भारत से ज्यादा टी20 कप्तान किसी इंटरनेशनल टीम ने नहीं बदले हैं। जनवरी 2021 से भारतीय टीम अब तक कुल 10 कप्तानों के नेतृत्व में उतर चुकी है। इस दौरान टीम ने कुल 92 टी20 खेले हैं। यानी टीम ने औसतन हर 9 मैच में कप्तान बदला है। इस सूची में दूसरे नंबर पर बांग्लादेश है, जिसने इस समय अवधि में 7 कप्तान बदले हैं। दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका पिछले 3 सालों में 6-6 कप्तानों के नेतृत्व में खेल चुकी हैं।
जनवरी 2021 से भारत के टी20 कप्तान: रोहित ने सबसे ज्यादा 43 मुकाबलों में टीम की कमान संभाली
भारत ने टी-20 लीग की टीमों से भी ज्यादा कप्तान बदले: भारतीय टीम जितने कप्तान पिछले 3 साल में टी20 लीग की टीमों ने भी नहीं बदले हैं। बिग बैश लीग की टीम ब्रिस्बेन हीट और लंका प्रीमियर लीग की टीम दांबुला ने भी इस दौरान 6-6 कप्तान ही बदले हैं। IPL में इस दौरान सबसे ज्यादा 6 कप्तान हैदराबाद ने बदले हैं। भारत के लिए टी20 में सबसे ज्यादा 73 मैचों में कप्तानी धोनी ने की। रोहित ने करियर में 62 व कोहली ने 50 मैचों में नेतृत्व किया
No comments