Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Grid

GRID_STYLE

Hover Effects

TRUE

Breaking News

latest

हिमाचल किसान सभा लुहरी हाइड्रो प्रोजेक्ट 210 मेगावाट सचिवालय सदस्यों की हुई बैठक।

अखण्ड भारत दर्पण (ABD) न्यूज हिमाचल प्रदेश : दिनांक 26जुलाई 2024 को हिमाचल किसान सभा लुहरी हाइड्रो प्रोजेक्ट 210 मेगावाट सचिवालय...

अखण्ड भारत दर्पण (ABD) न्यूज हिमाचल प्रदेश : दिनांक 26जुलाई 2024 को हिमाचल किसान सभा लुहरी हाइड्रो प्रोजेक्ट 210 मेगावाट सचिवालय सदस्यों की बैठक नीरथ विश्राम गृह मे हुई।बैठक मे प्रोजेक्ट प्रभावितों के मुद्दों पर चर्चा की गई व 7 अगस्त 2024 को शिमला में माननीय मुख्यमंत्री हिमाचल प्रदेश से प्रोजेक्ट प्रभावित पंचायतों का प्रतिनिधिमंडल शिमला में मिलेगा जिसमें लगभग एक हजार किसान शामिल होंगे।
बैठक को संबोधित करते हुए किसान सभा राज्य सचिव राकेश,सचिव देवकी नंद,प्रेम चौहान, कृष्णा राणा ने कहा कि लुहरी हाइड्रो प्रोजेक्ट प्रभावित किसानों की समस्याओं का समाधान करने मे सरकार, प्रशासन, सतलुज जल विद्युत निगम पूरी तरह नाकाम रहा है।अभी भी धूल,दरार,रोजगार,एक मुश्त राशि,लाडा का पैसा,पानी की व्यवस्था व शनाह गांव मे लगने वाला पुल जैसी समस्याएँ अभी भी वैसी ही हैं। उन्होंने कहा कि धूल से जो फसलों का नुकसान हुआ है केवल 2021-22 का केवल देहरा ,नीरथ व देलठ पंचायत मे ही कुछ परिवारों को मिला है।दरारों का मुआवजा भी केवल नीरथ पंचायत मै ही दिया गया है बाकी जगह कोई मुआवजा नही दिया गया है। उन्होंने कहा कि 7 अगस्त को शिमला की तैयारियों के लिए प्रभावित पंचायतों के गांव गांव मे मीटिंग कर किसानों को संगठित कर सदस्यता भी की जाएगी। बैठक मे काकु कश्यप, हरदयाल कपूर,शिक्षा,कपिल,वेद राम,देवेंद्र,पल्स राम,ओ पी चौहान,पदम,चमन शर्मा, भगवान दास,धान सिंह, महेंद्र,दर्शन दास, संदीप,नरेश,कृष्ण,हरीश आदि शामिल थे।

No comments