अखण्ड भारत दर्पण (ABD) न्यूज पश्चिम बंगाल (प्रहलाद प्रसाद उर्फ पारो शैवलिनी की खास रिपोर्ट) : * पंडित रविशंकर के शिष्य सोमित्र ...
अखण्ड भारत दर्पण (ABD) न्यूज पश्चिम बंगाल (प्रहलाद प्रसाद उर्फ पारो शैवलिनी की खास रिपोर्ट) :
* पंडित रविशंकर के शिष्य सोमित्र चक्रवर्ती करायेंगे रूद्राभिषेक।
* शर्मीला आचार्या की सत्संग टीम का होगा भक्तिमय आयोजन।
चित्तरंजन रेलनगरी के एरिया-5 स्थित शिवमंदिर प्रांगण में आगामी सोमवार 29 जुलाई को रूद्राभिषेक का भव्यता पूर्वक आयोजन किया जायेगा। पंडित रविशंकर के शिष्य सोमित्र चक्रवर्ती संग पारो शैवलिनी के प्रयास से इस भक्तिमय आयोजन का श्रृंगार किया जायेगा।
शर्मीला आचार्या के सत्संग टीम इसमें हिस्सा लेंगे। मीठू चक्रवर्ती व मंजू चक्रवर्ती की मखमली आवाज़ में भक्तिरस की चाशनी में डूबा संगीत का स्वर गूंजेगा शिवमंदिर प्रांगण में। प्रात: 10बजे से रूद्राभिषेक का आयोजन आरंभ होगा। भक्ति संगीत में दिपक लाल, वासुदेव चक्रवर्ती आदि के उंगलियों का कमाल वाद्ययंत्रों पर सुना जा सकेगा।
बताते चलें, गत् मंगलवार 23 जुलाई को रुपनारायणपुर के कल्याणग्राम-2 निवासी सुकान्तो भट्टाचार्या के निवास स्थल पर इसी सत्संग टीम ने रूद्राभिषेक का भव्य आयोजन किया गया था।
No comments