Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Grid

GRID_STYLE

Hover Effects

TRUE

Breaking News

latest

दुःखद: गिरीपार में भारी बारिश से बने बादल फटने जैसे हालात, 48 वर्षीय व्यक्ति बहा, टोंस नदी में मिला शव

  दुःखद: गिरीपार में भारी बारिश से बने बादल फटने जैसे हालात, 48 वर्षीय व्यक्ति बहा, टोंस नदी में मिला शव Sirmaur News:  पांवटा साहिब विधानसभ...

 दुःखद: गिरीपार में भारी बारिश से बने बादल फटने जैसे हालात, 48 वर्षीय व्यक्ति बहा, टोंस नदी में मिला शव


Sirmaur News: पांवटा साहिब विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत गिरिपार क्षेत्र के डांडाआँज पंचायत के रेतुआ गाँव में बादल फटने जैसी घटना सामने आई है। जिसमें एक व्यक्ति अमान सिंह (48) पुत्र तेलुराम निवासी गांव कालाआम्ब डाण्डाआन्ज तहसील पांवटा साहिब जिला सिरमौर लापता हो गया।

जिसकी तलाश स्थानीय लोगो की सहायता से आपदा प्रभावित क्षेत्र में की गई और लापता अमान सिहं का शव टोंस नदी से बरामद हो चुका है। जिसकी शिनाख्त इसके परिजनो द्वारा करवाई गई है। पुरुवाला पुलिस स्टेशन प्रभारी टीम सहित मौके पर पहुंचे है। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है

बताया जा रहा है कि बीती रात क्षेत्र में बारिश का कहर देखने को मिला। इसी बीच तेज बारिश के चलते उक्त व्यक्ति अपने घर के पास खड्ड की और पानी का बहाव देखने चला गया, लेकिन अचानक तेज बारिश के कारण पानी के साथ आये मलबे की चपेट में यह व्यक्ति आ गया।

घटना बाद अमान सिंह का शव पानी और मलबे के साथ लगभग 10 किलोमीटर दूर टोंस नदी तक पहुंच गया, जिसे ग्रामीणों द्वारा सुबह क्षतिग्रस्त अवस्था में खोज लिया गया।

गौरतलब हो कि इससे पूर्व भी अभी हाल ही में क्षेत्र के दाना गांव में बादल फटने के जैसे आसार नजर आए थे। गांव के नजदीक आए इस भारी फ्लड से ग्रामीणों की नींद हराम हो गई थी और पूरा गांव रातों-रात दहशत में रहा। हालांकि उस दौरान कोई जानी नुकसान नहीं हुआ, लेकिन फिर भी पानी के लाइन व सड़क आदि बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई थी।

एसडीएम पौण्टा साहिब गुंजित सिंह चीमा ने बताया कि क्षेत्र में भारी बारिश के चलते पानी के साथ मलवा आया है, जिसकी चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हुई है। प्रशासन लगातार राहत व बचाव कार्य में लगा है।

No comments