Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Grid

GRID_STYLE

Hover Effects

TRUE

Breaking News

latest

दिल्ली कोचिंग हादसे के बाद खान सर के कोचिंग सेंटर पहुंचा प्रशासन, मचा हड़कंप; कागज दिखाने के लिए मांगा एक दिन का समय

  दिल्ली कोचिंग हादसे के बाद खान सर के कोचिंग सेंटर पहुंचा प्रशासन, मचा हड़कंप; कागज दिखाने के लिए मांगा एक दिन का समय Delhi News:  दिल्ली क...

 दिल्ली कोचिंग हादसे के बाद खान सर के कोचिंग सेंटर पहुंचा प्रशासन, मचा हड़कंप; कागज दिखाने के लिए मांगा एक दिन का समय

Delhi News: दिल्ली कोचिंग हादसे (Delhi coaching incident) के बाद बिहार के पटना में भी प्रशासन चौकन्ना है. यहां लगातार कोचिंग संस्थानों की जांच की जा रही है. कोचिंग सेंटरों की सुरक्षा व्यवस्था के लिए जिला प्रशासन एक्शन मोड में है. अधिकारियों का कहना है कि जांच के दौरान कई कोचिंग सेंटरों में खामी मिली है. इसी दौरान एसडीएम Khan Sir के कोचिंग सेंटर पर जांच करने पहुंच गए. इस दौरान अफरा-तफरी मच गई.  

जानकारी के अनुसार, दिल्ली के राजेंद्र नगर के कोचिंग में हुई घटना के बाद पटना के SDM श्रीकांत कुंडलिक खांडेकर दल बल के साथ कई कोचिंग संस्थानों की जांच करने निकले. इस दौरान जांच टीम खान सर (Khan Sir) की कोचिंग में भी जायजा लेने पहुंची.

इस दौरान जब वे खान सर के GS रिसर्च सेंटर पहुंचे तो पहले तो खान सर के कर्मचारियों ने Sdm को क्लासरूम दिखाने के नाम पर सीढ़ियों से खूब ऊपर नीचे कराया, लेकिन क्लासरूम नहीं दिखाया. वहीं SDM जब खान सर को ढूंढ़ने लगे तो खान सर के कर्मचारी फिर SDM को घुमाने लगे, लेकिन दस मिनट बाद SDM ने खान सर को ढूंढ़ लिया.

SDM और उनके लाव लश्कर के साथ मीडिया को देख खान सर असहज होने लगे. इस दौरान उन्होंने मीडिया को अपने कमरे से बाहर कर दिया. मीडिया के बाहर निकलने के कुछ ही मिनट बाद SDM भी बाहर आ गए और कहा कि खान सर ने कोचिंग के सभी दस्तावेज देने के लिए समय मांगा है और कल सभी दस्तावेज दिखाने दफ्तर आएंगे.

एसडीएम ने बताया कि हमने आज 30 कोचिंग सेंटर्स की जांच की है, जिसमें पाया गया कि बहुत कम जगह में ज्यादा स्टूडेंट पढ़ रहे हैं. कई कोचिंग का रजिस्ट्रेशन भी नहीं है. वहीं कई संस्थानों में fire सिस्टम होना चाहिए. Fire NoC होना चाहिए, वो भी नहीं है.

No comments