Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Grid

GRID_STYLE

Hover Effects

TRUE

Breaking News

latest

विष्णु मन्दिर कमेटी निरमण्ड के प्रधान पद पर हुई विनोद शहजादा की ताजपोशी।

डी.पी. रावत। 24 जुलाई, निरमण्ड।   ज़िला कुल्लू के उप मण्डल निरमण्ड के अंतर्गत निरमण्ड कस्बे के बिछड़ी मुहल्ला में मौजूद प्राचीन भगवान श्री ...


डी.पी. रावत। 24 जुलाई, निरमण्ड। 
 ज़िला कुल्लू के उप मण्डल निरमण्ड के अंतर्गत निरमण्ड कस्बे के बिछड़ी मुहल्ला में मौजूद प्राचीन भगवान श्री हरि विष्णु को समर्पित विष्णु मन्दिर की पंजीकृत कमेटी के चुनाव अंबेडकर भवन में उप मण्डलाधिकारी (ना.) मन मोहन सिंह (हि.प्र.से.)के निर्देशानुसार पर्यवेक्षक हरी शर्मा नगर सचिव नगर पंचायत की देखरेख में सम्पन्न हुए। जिसमें सर्वसम्मति से ओडीधार निवासी विनोद शहजादा की प्रधान,दलीप शरोट की महासचिव,भाग चन्द की वरिष्ट उप प्रधान, जिया लाल उप प्रधान,पदम मेहता कोषाध्यक्ष, टेक चन्द संयुक्त सचिव,तारा चन्द संगठन सचिव,दिला राम,मनसा राम, सोहन लाल तथा रूप चन्द कानूनी सलाहकार के पद पर ताजपोशी हुई। गौरतलब है कि विष्णु भगवान के निमित यहां जागरा,दौश, जडोगी,राच प्रैशी, नामक यज्ञ बदस्तूर होते रहे हैं। भाद्र शुक्ल पक्ष एकादशी उत्सव और कृष्ण पक्ष चतुर्दशी को "कादशिए जाच" मेला यहां मनाए जाने की परम्परा है। स्थानीय बोली में भगवान विष्णु को "बडअ देऊ" और "विष्णु नरेण" कहा जाता है।

No comments