धर्मशाला में दुबई में नौकरी और वीजा के नाम पर लाखों की ठगी, मैक्लोडगंज थाने में दर्ज हुई एफआईआर Dharamshala से समाचार: धर्मशाला के स...
धर्मशाला में दुबई में नौकरी और वीजा के नाम पर लाखों की ठगी, मैक्लोडगंज थाने में दर्ज हुई एफआईआर
Dharamshala से समाचार: धर्मशाला के स्थानीय लोगों को दुबई में नौकरी और वीजा दिलाने के नाम पर लाखों रुपये ठगे गए हैं। ठगी पीड़ितों ने पालमपुर और पंजाब के दो व्यक्तियों के. खिलाफ थाना मैक्लोडगंज में शिकायत की है। ठगी का आरोपी अपने पूरे परिवार के साथ धर्मशाला से गायब हो गया है। जानकारी के अनुसार, रजत अग्रवाल, विनोद नायर और पंकज ने पुलिस थाना मैक्लोडगंज में शिकायत दर्ज की है कि आरोपी शिवांकुर शर्मा ने उनके साथ ठगी की है, जिसका उद्देश्य दुबई में नौकरी और वीजा दिलाना था। उन्हें ठगी का आरोपी लाखों रुपये लेकर भाग गया है।
इसके अलावा जब शिकायतकर्ताओं ने अपने साथ हुई ठगी के बारे में दुबई में संपर्क किया तो पता चला कि आरोपी इस रैकेट के तहत 40 से अधिक लोगों को ठगी का शिकार बना चुके हैं। अभी तक पुलिस में 70 लाख रुपये की ठगी की शिकायत दर्ज करवाई गई है, जबकि यह आंकड़ा और भी बढ़ सकता है।
शिकायतकर्ताओं के अनुसार ठगी के आरोपी उन्हें जानते थे। उसका जीजा एक बड़े होटल में रेवेन्यू मैनेजर के पद पर कार्यरत था, उसकी बेटी धर्मशाला में ही पढ़ती थी। इसी के चलते उसने उन्हें विश्वास में लेकर इस पूरे खेल को अंजाम दिया।
पीड़ित ने बताया कि आरोपी शिवांकुर शर्मा खुद को बड़ा व्यापारी बताकर मैसेज भेजकर लोगों को अपने जाल में फंसाता है। विदेश में व्यापार करने के नाम पर ठगी करने वाले लोगों का बड़ा गिरोह इसमें शामिल हो सकता है।
आरोपियों के बैंक खाते खंगाले
शनिवार को पुलिस टीम ने धोखाधड़ी के आरोपियों के पासपोर्ट व अन्य दस्तावेज खंगाले हैं। इसके अलावा उनसे संबंधित पूछताछ व जांच शुरू कर दी है। आरोपियों के बैंक खाते भी खंगाले गए हैं, ताकि पता चल सके कि आरोपियों के खातों में कहां-कहां से और कितने पैसे आए हैं।
आरोपियों के पासपोर्ट समेत अन्य दस्तावेज खंगाले जा रहे हैं: एसपी
एसपी कांगड़ा शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि मैक्लोडगंज थाने में शिकायतकर्ताओं ने कारोबारी यात्रा के लिए आरोपी के खाते में पैसे जमा करवाए थे। इसके चलते भारतीय दंड संहिता के तहत धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है। इसमें दो आरोपी हैं, जिनमें से एक पंजाब और दूसरा हिमाचल के पालमपुर का बताया जा रहा है। दोनों आरोपियों से अभी तक संपर्क नहीं हो पाया है। पुलिस उनकी तलाश कर रही है। आरोपियों के पासपोर्ट और अन्य दस्तावेजों की भी जांच की जा रही है।
No comments