Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Grid

GRID_STYLE

Hover Effects

TRUE

Breaking News

latest

15 साल की बच्ची को पड़ोसी ने पीटा, उसके हाथ-पैर तोड़ दिए और उसके निजी क्षेत्र में डंडा डाला; पुलिस ने कार्रवाई नहीं की

    15  साल  की  बच्ची  को  पड़ोसी  ने  पीटा,  उसके           हाथ-पैर  तोड़  दिए  और  उसके  निजी  क्षेत्र  में  डंडा  डाला;         पुलिस  न...

  15 साल की बच्ची को पड़ोसी ने पीटा, उसके          हाथ-पैर तोड़ दिए और उसके निजी क्षेत्र में डंडा डाला;       पुलिस ने कार्रवाई नहीं की



MP News: ग्वालियर जिले में एक चौंकाने वाली घटना हुई है जहां 15 वर्षीय एक छात्रा, जो एक पुरानी               रंजिश में.    बेहरमी से मारपीट का शिकार हुई थी, मंगलवार को      अपने   परिजनों के साथ पुलिस की जनसुनवाई में पहुंची। गंभीर चोट लगने पर पीड़िता उठने-बैठने में असमर्थ थी। पीड़िता की बहन ने कहा कि पड़ोसियों ने वारदात की। पीड़िता के निजी क्षेत्र में अपराधी पड़ोसियों ने डंडा          तक.    डाल

   दिया। बावजूद इसके, पुलिस ने उन पर छोटी-छोटी धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया।

वहीं पुलिस ने पीड़िता की शिकायत सुनने के पश्चात् अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का भरोसा दिलाया. मंगलवार को ग्वालियर में सिटी सेंटर स्थित SP दफ्तर में आयोजित पुलिस की जनसुनवाई में अपनी फरियाद लेकर एक 15 वर्षीय छात्रा अपने परिजन के साथ चोटिल अवस्था में पहुंची. इस के चलते पीड़िता दर्द से बुरी तरह से कराह रही थी तथा ऑटो में सवार होकर अपनी मां और दो बहनों के साथ SP दफ्तर पहुंची थी.

पीड़िता कक्षा 7वीं की छात्रा है तथा मुरार थाना इलाके के परसादी पुरा क्षेत्र में अपनी मां और बहन के साथ रहती है. पीड़िता की बहन ने बताया कि पीड़िता के एक पैर एवं हाथ की एक उंगली में फ्रैक्चर है. साथ ही सिर में भी गंभीर चोटें आई हैं. पड़ोसी परिवार के 4 सदस्यों ने फांवड़े के बेत से पीड़िता पर जानलेवा हमला किया था. इतना ही नहीं पीड़िता के प्राइवेट पार्ट में मारपीट के चलते डंडा तक डाल दिया था.

वही इस घटना में पीड़िता के कपड़े फट गए तथा वह गंभीर रूप से चोटिल हो गई. वहीं पीड़िता की बहन ने अपराधियों के नाम राहुल, जीतू, संतोष और उनकी मां भगवती देवी बताए. पीड़िता की बहन ने इल्जाम लगाया कि पुलिस ने 3 अपराधियों के खिलाफ मामूली धाराओं में मुकदमा दर्ज किया.

वहीं पुलिस की जनसुनवाई में चोटिल अवस्था में SP दफ्तर पहुंची पीड़िता की शिकायत सुनने मुरार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अखिलेश रेनवाल पहुंचे. अखिलेश रेनवाल ने पीड़िता की हालत जानने तथा शिकायत सुनने के पश्चात् भरोसा दिलाया कि निष्पक्ष जांच के बाद अपराधियों की संख्या एवं धाराओं में इजाफा किया जाएगा. फिलहाल पुलिस से मिले आश्वासन में बाद पीड़ित परिवार संतुष्ट दिखाई दिया, मगर ग्वालियर पुलिस की कार्यप्रणाली कटघरे में है.

News source

No comments