Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Grid

GRID_STYLE

Hover Effects

TRUE

Breaking News

latest

गाड़ी से बाहर लटककर रील बना रही थी महिला, पुलिस ने चालान काटने के साथ ड्राइवर का लाइसेंस किया सस्पेंड

  गाड़ी से बाहर लटककर रील बना रही थी महिला, पुलिस ने चालान काटने के साथ ड्राइवर का लाइसेंस किया सस्पेंड Himachal Pradesh News:  विश्व भर में...

 गाड़ी से बाहर लटककर रील बना रही थी महिला, पुलिस ने चालान काटने के साथ ड्राइवर का लाइसेंस किया सस्पेंड

Himachal Pradesh News: विश्व भर में शिमला की पहचान इसकी खूबसूरती के लिए है. यहां खूबसूरत वादियों का दीदार करने के लिए सैलानी दूर-दूर से पहुंचते हैं. अपनी संस्कृति के मुताबिक, हिमाचल प्रदेश यहां आने वाले लोगों का खूब सत्कार भी करता है.

हालांकि कुछ पर्यटक पहाड़ों पर पहुंचकर अपनी सीमा भूल जाते हैं. मस्ती के नाम पर अपनी जान के साथ दूसरों की जान जोखिम में डाल देते हैं. ऐसा ही एक वाक्या शिमला के ढली-मशोबरा रोड पर पेश आया. यहां महिला को जान जोखिम में डालकर रील बनाने का शौक महंगा पड़ गया.

गाड़ी से बाहर लटककर रील बनाने का शौक

शिमला के प्रमुख पर्यटन स्थल मशोबरा से ढली की तरफ आते हुए हरियाणा नंबर की एक गाड़ी HR-26-EQ-9570 से महिला बाहर लटकती हुई नजर आई. इस दौरान गाड़ी भी तेजी से दौड़ रही थी और गाड़ी के ठीक आगे एक ट्रक चल रहा था.

गाड़ी की पिछली सीट पर बैठा एक शख्स महिला की रील बना रहा था. इस पूरे घटनाक्रम को एक अन्य शख्स दीपांशु गौतम ने अपने मोबाइल पर कैद किया और सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया. इस पर संज्ञान लेते हुए शिमला पुलिस ने गाड़ी मालिक का चालान किया है.

शिमला पुलिस ने चालान के साथ लाइसेंस किया सस्पेंड

शिमला पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार गांधी ने कहा कि यहां आने वाले पर्यटकों का तहे दिल से स्वागत है, लेकिन पुलिस किसी भी सूरत में नियमों का उल्लंघन बर्दाश्त नहीं कर सकती. इस तरह गाड़ी से बाहर लटकना नियमों के खिलाफ है.

इससे न सिर्फ अपनी बल्कि दूसरों की जान भी जोखिम में आ जाती है. शिमला पुलिस ने कार्रवाई करते हुए गाड़ी मालिक का मोटर वाहन एक्ट की धारा- 184 के तहत दो हजार 500 रुपए चालान किया है. इसके अलावा गाड़ी चला रहे ड्राइवर का लाइसेंस भी सस्पेंड कर दिया गया है. साथ ही लाइसेंस रद्द करने की सिफारिश भी की गई है. शिमला पुलिस ने लोगों से नियमों के दायरे में रहकर ही घूमने-फिरने की अपील की है.

No comments