Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Grid

GRID_STYLE

Hover Effects

TRUE

Breaking News

latest

Rohan Bopanna: पुरुष युगल टेनिस के पहले दौर में हारने के बाद रोहन बोपन्ना ने की संन्यास की घोषणा, कही यह बात

 Rohan Bopanna: पुरुष युगल टेनिस के पहले दौर में हारने के बाद रोहन बोपन्ना ने की संन्यास की घोषणा, कही यह बात विवार को खेले गए मुकाबले में उ...

 Rohan Bopanna: पुरुष युगल टेनिस के पहले दौर में हारने के बाद रोहन बोपन्ना ने की संन्यास की घोषणा, कही यह बात




विवार को खेले गए मुकाबले में उन्हें फ्रांस की गेल मोनफिल्स और एडौर्ड रोजर वेसलिन की जोड़ी ने 5-7, 6-2 हरा दिया। इसी के साथ भारतीय जोड़ी टूर्नामेंट से बाहर हो गई।

भारतीय दिग्गज रोहन बोपन्ना ने पेरिस ओलंपिक में पुरुष युगल टेनिस के पहले दौर में हारने के बाद संन्यास की घोषणा कर दी। रविवार को खेले गए मुकाबले में उन्हें फ्रांस की गेल मोनफिल्स और एडौर्ड रोजर वेसलिन की जोड़ी ने 5-7, 6-2 हरा दिया। इसी के साथ भारतीय जोड़ी टूर्नामेंट से बाहर हो गई।

यह मेरा आखिरी इवेंट था'
इस मैच में हार के बाद बोपन्ना ने संन्यास की घोषणा की। उन्होंने कहा, "यह निश्चित रूप से देश के लिए मेरा आखिरी इवेंट होगा। मैं पूरी तरह से समझता हूं कि मैं कहां हूं और अब, जब तक यह चलता रहेगा, मैं टेनिस सर्किट का आनंद लेता रहूंगा। मैं जहां हूं, उसके लिए यह पहले से ही एक बड़ा बोनस है। मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं दो दशकों तक भारत का प्रतिनिधित्व करूंगा। 2002 से अपने पदार्पण से और 22 साल बाद भी भारत का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिलना। मुझे इस पर बेहद गर्व है।"

No comments