Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Grid

GRID_STYLE

Hover Effects

TRUE

Breaking News

latest

भुंतर के मौहल में दिन-दहाड़े हुई चोरी: चोर लाखों रुपये और पच्चीस हजार रुपये के आभूषण ले उड़ा

  भुंतर  के  मौहल  में  दिनदहाड़े  हुई  चोरी:  चोर  लाखों  रुपये  और  पच्चीस  हजार    रुपये  के  आभूषण  ले  उड़ा Kullu  Times:   भुंतर  थाना...

 भुंतर के मौहल में दिनदहाड़े हुई चोरी: चोर लाखों रुपये और पच्चीस हजार   रुपये के आभूषण ले उड़ा













Kullu Times: 

भुंतर थाना के तहत मौहल में एक घर में   चोरी की गई है। जब परिवार पाहनाला में एक मेले में गया, एक बदमाश घर में घुस आया और पैसे लूट ले गया। लाखों रुपये की नकदी और 50 हजार रुपये के सोने-चांदी के आभूषण चोरी हो गये। पुलिस ने मामला दर्ज कर परीक्षण शुरू कर दिया है।

पुलिस को दी शिकायत में एक महिला ने बताया कि 3 जुलाई को जब वह पाहनाला में चल रहे मेले में गई थी तो उसकी भाभी ने उसे फोन पर बताया कि एक व्यक्ति घर में घुस आया है और 50 रुपये रख लिया है. अलमारी से एक हजार रुपये और सोने-चांदी के आभूषण चोरी हो गए। इनमें कांटा, मंगलसूत्र, नाक की अंगूठी, झुमके, पेंडेंट, गुथी, टॉप्स, बुमानी, दो पायल, दो चांदी की चूड़ियां और अन्य आभूषण शामिल हैं

दिनदहाड़े चराई की घटना से इलाके के लोग भी भयभीत हैं. कुल्लूना एसपी डॉ. कार्तिकेयन ने गोकुल चंद्र को बताया कि पुलिस को शिकायत मिली है. चोरी की घटना में शामिल आरोपी भूलंग क्षेत्र का बताया जा रहा है। पुलिस ने भुंतर थाने में बीएनएस की धारा 305 और 331 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।



अखंड भारत दर्पण (ABD News) ताजा खबर के लिए फॉलो करें तथा खबर को शेयर करें। या www.abdnews.org.in पर visit करे।

No comments