Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Grid

GRID_STYLE

Hover Effects

TRUE

Breaking News

latest

चीन की पुलिस बनकर विदेश में रहने वाले चीनी नागरिकों को लूटने वाला गिरोह

  चीन की पुलिस बनकर विदेश में रहने वाले चीनी नागरिकों को लूटने वाला गिरोह चीनी  नागरिकों  के  साथ  एक  व्यापक  फ़र्ज़ीवाड़ा  चल  रहा  है. , ...

 

चीन की पुलिस बनकर विदेश में रहने वाले चीनी नागरिकों को लूटने वाला गिरोह




चीनी नागरिकों के साथ एक व्यापक फ़र्ज़ीवाड़ा चल रहा है. , जिसमें अपराधी ख़ुद को चीनी पुलिस बताकर अवैध वसूली करते हैं. यह फ़र्ज़ीवाड़ा पूरी दुनिया में चल रहा है। चीनी मूल की एक ब्रिटिश महिला ने बीबीसी को बताया कि   उन्होंने अपनी पूरी कमाई उन जालसाज़ों को दी जो फर्जी    पुलिस स्टेशन में खड़े होते हुए वीडियो कॉल्स में वर्दी पहने हुए थे। हेलेन युवा अभी भी पखवाड़े पहले की पीड़ा से उबर नहीं पाई हैं। उन्हें फर्जी पुलिस ने भरोसा दिलाया कि उनका नाम चीन की मोस्ट वांटेड लिस्ट में है। लंदन की इस अकाउंटेंट को इन जालसाज़ों ने चीन की पुलिस बताकर चीन में हुए एक बड़े फ़्रॉड में  इन जालसाज़ों ने चीन की पुलिस बनकर लंदन की इस अकाउंटेंट को ये विश्वास दिलाया कि चीन में हुए एक बड़े फ़्रॉड में उनकी भूमिका की जांच हो रही है.

जब फ़ेक पुलिस ने उन्हें प्रत्यर्पण और चीन की जेल में डालने की धमकी दी तो हेलेन ने उन्हें ज़मानत राशि के नाम पर ज़िंदगी भर की कमाई 29,000 पाउंड भेज दिए.

वो कहती हैं, "अब मैं ख़ुद को ठगा महसूस कर रही हूं. लेकिन ये सब इतना सच लगा कि इसकी जांच का कोई मौक़ा ही नहीं मिला."

हेलेन की कहानी अजूबा लग सकती है लेकिन विदेशों में रहने वाले चीनी नागरिकों के साथ ऐसी बहुत सी घटनाएं घट चुकी हैं.

पूरी दुनिया में चीनी दूतावासों और अमेरिका में कई मामले सामने आने के बाद एफ़बीआई ने भी चेतावनी जारी की है.

चीन में पले-बढ़े हमारे जैसे चीनी नागरिकों को आज्ञाकारिता सिखाई गई थी. इसलिए अगर कोई कुछ कहता है तो मैं उसे ना नहीं कहूंगी."

हेलेन ने, शेनझेन में ख़ुद को 'ऑफ़िसर फ़ैंग' बताने वाले एक पुलिसकर्मी को पैसे ट्रांसफ़र कर दिए.

जब हेलेन ने प्रूफ़ मांगा तो फ़ेक पुलिसकर्मी ने वीडियो कॉल किया जिसमें वो वर्दी पहने था और उसकी आईडी भी उसके चेहरे से मैच कर रही थी.

यही नहीं ऑफ़िसर फ़ैंग ने अपने फ़ोन से पुलिस स्टेशन जैसी लगने वाली जगह को दिखाया, जहां कई और वर्दी वाले लोग थे और एक मेज़ थी जिस पर पुलिस का बड़ा सा लोगो लगा था.

हेलेन बताती हैं, "उसी पल मेरी शंका दूर हो गई और मैंने उनसे माफ़ी मांगी."

अभी बात चल ही रही थी कि हेलेन को एक अफ़सर का संदेश सुनाई दिया जो हेलेन के बारे में कुछ बात करना चाह रहा था.

ऑफ़िसर फ़ैंग ने कॉल होल्ड कर दिया और जब लौटा तो अब उसे ग़ैर-क़ानूनी पार्सल में दिलचस्पी नहीं थी. उसने बताया कि उसे सूचना मिली है कि हेलेन एक संदिग्ध बड़े वित्तीय फ़र्ज़ीवाड़े में शामिल हैं.


लॉस एंजेलिस में रहने वाली एक बुज़ुर्ग महिला ने तो प्रत्यर्पण के डर से 30 लाख डॉलर दे दिए.

कहती हैं, "दो हफ़्ते से मैं मुश्किल से सो पाई हूं. कोई आपके फ़ोन की निगरानी कर रहा हो तो आपको नींद कैसे आ सकती है."

ऐसे हालात में उनकी कार से दो बार दुर्घटना हुई. दूसरी बार काफ़ी नुकसान हुआ.

"कोई मरा नहीं, लेकिन मर भी सकता था. इस तरह के आपराधिक फ़र्ज़ीवाड़े लोगों को मार सकते हैं."

फ़ेक पुलिसवालों के ऐसे फ़र्ज़ीवाड़ों के अन्य पीड़ितों को तो और भी बुरे दिन देखने पड़े.


No comments