मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने पीएम मोदी से की मुलाकात, जानें किन मुद्दों पर हुई चर्चा Delhi News: हिमाचल के सीएम सुखविंदर सिंह सुक्...
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने पीएम मोदी से की मुलाकात, जानें किन मुद्दों पर हुई चर्चा
Delhi News: हिमाचल के सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू (CM Sukhwinder Singh Sukhu)ने नई दिल्ली में पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi)से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने प्रदेश से जुड़े कई मसलों पर पीएम ( PM)से चर्चा की।
मुलाकात के दौरान सुक्खू भाखड़ा ब्यास प्रबंधन बोर्ड (BBMB)) में हिमाचल को मिलने वाले 4300 करोड़ रुपये के एरियर का मामला भी पीएम मोदी के समक्ष रखा। साथ ही हिमाचल में स्थापित बिजली परियोजनाओं से 12 प्रतिशत रायल्टी (Royalty) का मामला भी पीएम के सामने रखा।
हिमाचल को मिलने वाली प्रस्तावित आपदा राशि को लेकर भी सीएम सुक्खू ने पीएम से बात की। दिल्ली जाने से पहले सीएम ने कहा खा कि पोस्ट डिजास्टर नीड असेसमेंट (Post Disaster Need Assessment) की ग्रांट हिमाचल को नहीं मिल पाई है। लिहाजा यह मसला पीएम के समक्ष उठाएंगे।
18 जुलाई तक दिल्ली में रुकेंगे सीएम
इसके बाद सीएम सुक्खू का केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Union Finance Minister Nirmala Sitharaman)से भी मुलाकात का कार्यक्रम है। दरअसल, केंद्र सरकार का 23 जुलाई को बजट आ रहा है। इससे पहले सीएम सुक्खू प्रदेश के विभिन्न आर्थिक मसले वित्त मंत्री के समक्ष रखेंगे। सीएम सुक्खू 18 जुलाई तक दिल्ली में रुकेंगे और केंद्रीय मंत्रियों से भी मुलाकात करेंगे।
No comments