Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Grid

GRID_STYLE

Hover Effects

TRUE

Breaking News

latest

Weather Update: दिल्ली-NCR समेत इन 6 राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट, देश में कहां कैसा रहेगा आज का मौसम?

 Weather Update Today दिल्ली-NCR के लोगों को आज उमस भरी गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद है। वहीं पहाड़ी इलाकों जैसे उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश...

 Weather Update Today दिल्ली-NCR के लोगों को आज उमस भरी गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद है। वहीं पहाड़ी इलाकों जैसे उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में आज भारी बारिश की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार सोमवार को उत्तर प्रदेश महाराष्ट्र गुजरात राजस्थान मध्य प्रदेश तेलंगाना समेत देश के कई हिस्सों में बारिश होने की उम्मीद है।

Weather Update Today: सावन के पहले सोमवार को दिल्ली-NCR से लेकर यूपी-बिहार तक बारिश के आसार बने हुए है। लोगों को उमस और चिपचिपाती गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद है। वहीं, पंजाब-हरियाणा में भी हल्की बारिश हो सकती है।


मौसम विभाग ने आज दिल्ली-NCR के लिए बारिश का अलर्ट जारी किया है। आज नोएडा, गाजियाबाद और गुरुग्राम के कई इलाकों में बारिश हो सकती है। हालांकि, बारिश के बाद उमस भरी गर्मी लोगों को परेशान कर सकती है। 


कहां-कहां होगी आज बारिश

भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने दिल्ली-एनसीआर के अलावा, उत्तर प्रदेश, बिहार, राजस्थान, गुजरात, महारष्ट्र और मध्य प्रदेश, गुजरात, गोवा, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड समेत देश के अन्य हिस्सों में आज बारिश हो सकती है।

IMD का इन राज्यों के लिए रेड और ऑरेंज अलर्ट

मौसम विभाग के अनुसार, 22 से 25 जुलाई के दौरान कई राज्यों में भारी बारिश होने की संभावना है। इसमें पश्चिमी मध्य प्रदेश, गुजरात, पूर्वी मध्य प्रदेश और विदर्भ, छत्तीसगढ़, कोंकण, गोवा, मध्य महाराष्ट्र,उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश राज्य शामिल है। मौसम विभाग ने इन 6 राज्यों के लिए बारिश का रेड और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है

बिहार-UP में कैसा रहेगा मौसम

बिहार के मौसम की बात करें तो आज पटना समेत कई भागों में बादल छाए रहने की संभावना है। प्रदेश के दक्षिणी व उत्तरी भागों के कुछ स्थानों पर गरज-तड़क के साथ हल्की वर्षा के आसार है। मौसम विभाग के अनुसार बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र विकसित होने के बाद 23 जुलाई से वर्षा में तेजी की संभावना है।


वहीं, यूपी में बारिश का सिलसिला फिर से शुरू होने जा रहा है। लखनऊ में आज हल्की बूंदाबांदी हो सकती है। वहीं, पश्चिमी यूपी के कई इलाकों में गरज-चमक के साथा बारिश होने के आसार है।

दिल्ली में आज कैसा रहेगा मौसम?

दिल्लीवालों को आज बारिश से राहत मिलने वाली है। मौसम विभाग ने 22 से 24 जुलाई तक येलो अलर्ट जारी किया है। इस दौरान हल्की से तेज बारिश भी हो सकती है। वहीं, तापमान में भी गिरावट आने के आसार है।अधिकतम तापमान 33 से 34 डिग्री और न्यूनतम 26 से 28 डिग्री रह सकता है। 


उत्तराखंड और हिमाचल में भारी बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग ने उत्तराखंड में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। बारिश को देखते हुए लोगों से सतर्क रहने की अपील की है। साथ ही आज के लिए IMD ने बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है यानी आज उत्तराखंड के कई इलाकों में तेज बारिश होने की उम्मीद है। वहीं, हिमाचल प्रदेश के लिए भी मौसम विभाग ने ऑरेंड अलर्ट जारी किया है। आज से 23 जुलाई के बीच हिमाचल में भी तेज बारिश होने की संभावना है।

News source


No comments