Ground Report: कागजों में सुविधाएं, जमीन पर न सड़क न पानी न शौचालय; सोनभद्र की पुनर्वास कॉलोनी का हाल Sonbhadra News: कनहर बांध में फिर से ...
Ground Report: कागजों में सुविधाएं, जमीन पर न सड़क न पानी न शौचालय; सोनभद्र की पुनर्वास कॉलोनी का हाल
Sonbhadra News: कनहर बांध में फिर से पानी भरने लगा है। डूब क्षेत्र के 11 गांवों के लोगों को विस्थापित कर पुनर्वास कॉलोनी में बसाया गया है। वैसे तो इस कॉलोनी में उनके लिए सारी सुविधाएं हैं, मगर बस कागजों पर। मौके पर न पानी है और न बिजली, सड़क, नाली।
छह सौ परिवारों की करीब साढ़े तीन हजार की आबादी के बीच एक शौचालय भी नहीं है। व्यक्तिगत शौचालय योजना से वंचित यह ग्रामीण खुले में शौच के लिए जाते हैं। उनके उपचार के लिए अस्पताल बना है, लेकिन डॉक्टर-कर्मचारी की बजाय वह ठेकेदार का ठिकाना है। अंतहीन पीड़ा और बेबसी से जूझते विस्थापितों के हाल से अफसर से बेखबर हैं। जो जिम्मेदार हैं, वह खुद धनाभाव का रोना रो रहे हैं।
No comments