Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Grid

GRID_STYLE

Hover Effects

TRUE

Breaking News

latest

आखिर क्यों खपा हैं सिंघ गाड में तैनात मेडिकल टीम कर्मी उनके ड्यूटी से नदारद रहने की ख़बर लगने से?

  डी.पी.रावत। 17 जुलाई। बीते रोज़ हिमाचल प्रदेश के ज़िला कुल्लू के सुदूर उप मण्डल निरमण्ड के अंतर्गत देश की कठिनतम धार्मिक यात्राओं में शामि...

 


डी.पी.रावत।

17 जुलाई।

बीते रोज़ हिमाचल प्रदेश के ज़िला कुल्लू के सुदूर उप मण्डल निरमण्ड के अंतर्गत देश की कठिनतम धार्मिक यात्राओं में शामिल श्रीखण्ड महादेव यात्रा के बेस कैम्प सिंघ गाड में तैनात मेडिकल टीम के ड्यूटी से नदारद रहने की ख़बर प्रकाशित हुई थी।

गौरतलब है कि "श्रीखण्ड महादेव यात्रा 2024" नामक व्हाट्स ऐप ग्रुप में एसडीएम निरमण्ड मनमोहन सिंह ने 16 जुलाई को सुबह 06:51 पूर्वाह्न में एक मैसेज डाला गया था जो अब मिटा दिया है। जिसका स्क्रीन शॉट इस वीडियो में उपलब्ध रहेगा।

इस मैसेज के आधार पर हमारे चैनल पर "सिंघगाड में मेडिकल टीम ड्यूटी से नदारद,एसडीएम ने कारण बताओ नोटिस ज़ारी करने के दिए निर्देश।" शीर्षक से समाचार प्रकाशित किया गया था। इस समाचार के प्रकाशित होने से उक्त मेडिकल टीम कर्मी के नाराज़ होने की पुष्टि हुई है।

खण्ड चिकित्सा अधिकारी निरमण्ड डॉ. संजय आनन्द ने मीडिया को दूरभाष पर बताया कि उक्त टीम पिछले कल रात 12 बजे तक छड़ी यात्रा में शामिल श्रद्धालुओं का मेडिकल चेकअप करते रहे। इस लिए शायद टीम सुबह पांच बजे ड्यूटी पर नहीं पहुंच सकी। 

उसके बाद बीएमओ का बयान ABD News के फेसबुक पेज पर शेयर किया गया।

आज प्रात: सुबह 06:45 बजे +916230498237 मोबाइल नंबर से कॉल आई। जिसमें सिंघ गाड में तैनात मेडिकल टीम के एक डॉक्टर होने का दावा किया। तथाकथित डॉक्टर द्वारा बिना तथ्य के भ्रामक समाचार प्रकाशित करने की आपत्ति ज़ाहिर की गई तथा सम्पदाक को सार्वजनिक माफ़ी मांगने की बात कही । अन्यथा चैनल के खिलाफ़ अगले 24 घण्टे में मानहानि का लीगल नोटिस ज़ारी करने की बात कही। 

आज सुबह 09:00 बजे उक्त मेडिकल टीम के वकील ने मान हानि का दावा के लीगल नोटिस भेजने की बात कही।

वे लीगल नोटिस भेजें यह उनका अधिकार है।

अब प्रश्न उठता है कि यदि वे देर रात ओवर टाइम ड्यूटी पर तैनात थे और उनका ठहराव दूर होने के कारण सुबह पांच बजे ड्यूटी पर आने में असमर्थ थे/विलम्ब से ड्यूटी पर पहुंचने के बारे में, वे रिज़र्व टीम को तैनात करने लिए कह सकते थे; तो उन्होंने मौके पर के अधिकारी सेक्टर मजिस्ट्रेट को सूचित क्यों नहीं किया। यदि वे आपकी बात नहीं सुनते तो बीएमओ को सूचित करते । यदि वहां भी वे संतुष्ट नहीं होते तो एसडीएम से बात करते।

अगर वे भी आपकी बात नहीं सुनते तो सीधे डीसी कुल्लू से सम्पर्क साधते!

ये माना कि मेडिकल टीम श्रद्धालुओं का पूरे सेवा भाव,पूर्ण समर्पण से कर्तव्यनिष्ट हो कर ऊंचाई वाले कठिन व दुर्गम क्षेत्र में अपनी उत्कृष्ट सेवाएं प्रदान कर रहे हैं; फिर भी उन्हें अपने संबंधित अधिकारियों को थ्रू प्रॉपर चैनल सूचित करना चाहिए था। अगर वे ऐसा करते तो यह विवाद ही नहीं पनपता।

#ABDNewswebtv #Dckullu #spkullu #cmsukhu #sdmnirmand #shrikhandmahadevyatra2024 #fbviralpage#himachalgovt.

No comments