Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Grid

GRID_STYLE

Hover Effects

TRUE

Breaking News

latest

पंचायत समिति आनी आय सृजन के वास्ते करेगी गैस्ट हॉउस,कार पार्किंग,शॉप और सीएम लोक भवन की नीलामी

डी.पी. रावत। 18 जुलाई,आनी।  पंचायत समिति सभागार आनी में सम्पन्न त्रैमासिक साधारण बैठक में गैस्ट हॉउस,कार पार्किंग,शॉप और सीएम लोक भवन की नी...

डी.पी. रावत।

18 जुलाई,आनी।

 पंचायत समिति सभागार आनी में सम्पन्न त्रैमासिक साधारण बैठक में गैस्ट हॉउस,कार पार्किंग,शॉप और सीएम लोक भवन की नीलामी पर चर्चा की गई थी। मामले पर आगामी कार्रवाई करते हुए समिति के मुख्य कार्यकारी अधिकारी/ खण्ड विकास अधिकारी एवम सहायक आयुक्त(विकास) अमनदीप सिंह ने कहा कि समिति की परिसम्पतियों में शामिल गैस्ट हॉउस में चार कमरे, एक कार पार्किंग और मुख्यमन्त्री लोक भवन में एक शटर/दुकान किराए पर दिया जाना है। एक साल के लिए किराए पर देने के लिए खुली बोली का आयोजन होगा।

मामले पर उप मण्डलाधिकारी (ना०) आनी की अध्यक्षता में 11 जुलाई 2024 को पंचायत समिति हॉल आनी में नीलामी का आयोजन किया गया था लेकिन पर्याप्त बोलीदाता न होने के कारण नीलामी स्थगित कर दी गई।

उन्होंने कहा कि अब मामले पर आगामी नीलामी की 26 जुलाई 2024 को आयोजित की जाएगी। उन्होंने नीलामी में भाग लेने के इच्छुक लोगों से उपरोक्त तिथि को 11:30 बजे पंचायत समिति हॉल आनी में खुली बोली प्रक्रिया में भाग लेने की अपील की है।

मुख्य कार्यकारी अधिकारी अमनदीप सिंह का कहना है कि नीलामी के लिए और इसके पश्चात बोलीदाता को पंचायत समिति की ओर से जारी कुछ शर्तों का पालन करना होगा। इस संबंध में जानकारी प्राप्त करने के लिए बीडीओ कार्यालय आनी में सम्पर्क किया जा सकता है। उन्होंने इच्छुक आम जनता से अधिक से अधिक संख्या में इस प्रक्रिया में भाग लेने की अपील की है।

No comments