Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Grid

GRID_STYLE

Hover Effects

TRUE

Breaking News

latest

Bulandshahr : खुर्जा रोड की परम डेयरी के मिल्क पाउडर में मिला डिटर्जेंट, फर्म के मालिक पर एक लाख जुर्माना

 Bulandshahr : खुर्जा रोड की परम डेयरी के मिल्क पाउडर में मिला डिटर्जेंट, फर्म के मालिक पर एक लाख जुर्माना परम डेयरी के स्किम्ड मिल्क पाउडर ...

 Bulandshahr : खुर्जा रोड की परम डेयरी के मिल्क पाउडर में मिला डिटर्जेंट, फर्म के मालिक पर एक लाख जुर्माना



परम डेयरी के स्किम्ड मिल्क पाउडर में डिटर्जेंट मिलने पर कोर्ट ने फर्म संचालक पर एक लाख रुपये का जुर्माना लगाया है। खाद्य सुरक्षा विभाग ने करीब चार साल पहले सैंपल लिया था। दो प्रयोगशालाओं की जांच में मिल्क पाउडर में डिटर्जेंट मिलने की पुष्टि हुई थी। अब 70 लाख रुपये के मिल्क पाउडर को नष्ट कराने के लिए खाद्य सुरक्षा विभाग के अधिकारी कोर्ट के आदेश का इंतजार कर रहे हैं।



नवंबर 2020 में तत्कालीन मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी कुंवर मनोज कुमार को सूचना मिली थी कि खुर्जा रोड स्थित परम डेयरी में मिलावटी 400 कट्टा स्किम्ड मिल्क पाउडर तैयार किया गया है। सूचना पर मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी की टीम ने मौके पर पहुंचकर मिल्क पाउडर का सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा था। साथ ही करीब 70 लाख रुपये की कीमत के 400 कट्टा स्किम्ड मिल्क पाउडर को सीज कर दिया था। खाद्य सुरक्षा विभाग की कार्रवाई के बाद डेयरी संचालक ने विभिन्न स्थानों पर शिकायत भी की लेकिन कार्रवाई नियमानुसार पाई गई।

No comments