Rain Updates: दिल्ली-नोएडा और गाजियाबाद में झमाझम बारिश, लोगों को गर्मी से मिली राहत; आसमान में छाए काले बादल दिल्ली नोएडा और गाजियाबाद में...
Rain Updates: दिल्ली-नोएडा और गाजियाबाद में झमाझम बारिश, लोगों को गर्मी से मिली राहत; आसमान में छाए काले बादल
दिल्ली नोएडा और गाजियाबाद में बारिश होने से मौसम सुहाना हो गया है। वहीं लोगों को गर्मी से भी बड़ी राहत मिली है। मंगलवार को भी दिल्ली-एनसीआर में तेज बारिश हुई थी। राजधानी में बारिश होने से कई जगहों पर जलभराव भी हुआ था जिससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। पढ़िए एनसीआर के किन-किन शहरों में बारिश हो रही है।
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। Rain in Delhi and Noida
नोएडा, गाजियाबाद और दिल्ली के कई इलाकों में बुधवार को वर्षा हुई। बारिश होने से लोगों को गर्मी से बड़ी राहत मिली है। अभी आसमान में काले बादल छाए हुए हैं।
मौसम की भविष्यवाणी हो रही गलत साबित
Weather Updates मानसून के इस सीजन में मौसम विभाग के पूर्वानुमान लगातार गलत निकल रहे हैं। रात को कुछ भविष्यवाणी की जाती है जबकि, सुबह बदल कर कुछ और कर दी जाती है। मौसम विभाग ने सोमवार शाम को मंगलवार के लिए कहा था कि बहुत हल्की वर्षा होगी।
इसीलिए ग्रीन अलर्ट जारी किया था। लोगों ने अपने कार्यक्रम भी इसी के अनुरूप तय कर लिए। लेकिन मंगलवार सुबह ग्रीन अलर्ट को येलो में तब्दील कर दिया गया। यानी मध्यम स्तर की वर्षा होने की चेतावनी दी गई। 28 जून को मानसून की दस्तक के साथ ही लगातार पूर्वानुमान गलत होते आ रहे हैं।
No comments